ETV Bharat / state

धमतरी: 23 हाथियों के दल ने दी दस्तक, ग्रामीण इलाकों में दहशत, वन विभाग अलर्ट

धमतरी वन परिक्षेत्र के तुमाबुजुर्ग में 23 हाथियों का दल देखा गया है. यह दल पहले भी धमतरी के जंगल में पहुंचा था. इस बार दल में 2 नवजात भी शामिल हैं. वन विभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए है.

group-of-23-elephants-reached-dhamtari
23 हाथियों के दल ने दिया दस्तक
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:20 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:35 AM IST

धमतरी: 23 हाथियों के दल ने जिले में दस्तक दी है. दल का नेतृत्व चंदा नाम की हथिनी कर रही है. हाथियों का दल धमतरी वन परिक्षेत्र के तुमाबुजुर्ग के आसपास देखा गया है. वहीं इस दल में 2 नवजात शिशु भी शामिल हैं. वन विभाग जीपीएस के जरिए हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है, लेकिन हाथियों के दल को नियंत्रित करने में वन विभाग के पसीने भी छूट रहे हैं.

23 हाथियों के दल ने दिया दस्तक

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मांदर की थाप में जमकर थिरके मरवाही विधायक केके ध्रूव

बता दें कि यह हाथियों का वही दल है, जो अप्रैल महीने में गरियाबंद से होकर धमतरी पहुंचा था. ये दल अलग-अलग जगहों पर करीब दो माह तक रहने के बाद वापस गरियाबंद लौट गया था, लेकिन इसके बाद हाथियों का दल अगस्त माह में दोबारा धमतरी जिले में पहुंचा और अपने पुराने रास्ते से होकर आगे बढ़ गया. हाथियों के इस दल ने कांकेर से बालोद और बालोद से राजनांदगांव की ओर अपना रुख किया था.

पढ़ें: गरियाबंद: किसान ने बैंक मैनेजर पर लगाए लोन के एवज में कमीशन मांगने के आरोप, पुलिस कर रही जांच

3 महीने बाद एक बार फिर से इस दल ने धमतरी में शरण ली है. मौजूदा समय मे यह दल बालोद और धमतरी जिले के सरहदी इलाके में विचरण कर रहा है. इधर हाथियों के कारण आसपास के कई गांवों में फसल के नुकसान का खतरा है. ग्रामीण भी अपने और अपने बच्चों की जान को लेकर दहशत में हैं. फिलहाल वन विभाग अलर्ट पर है. वहीं हाथियों के दल की लगातार निगरानी की जा रही है. इसके आलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कर सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है.

धमतरी: 23 हाथियों के दल ने जिले में दस्तक दी है. दल का नेतृत्व चंदा नाम की हथिनी कर रही है. हाथियों का दल धमतरी वन परिक्षेत्र के तुमाबुजुर्ग के आसपास देखा गया है. वहीं इस दल में 2 नवजात शिशु भी शामिल हैं. वन विभाग जीपीएस के जरिए हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है, लेकिन हाथियों के दल को नियंत्रित करने में वन विभाग के पसीने भी छूट रहे हैं.

23 हाथियों के दल ने दिया दस्तक

पढ़ें: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मांदर की थाप में जमकर थिरके मरवाही विधायक केके ध्रूव

बता दें कि यह हाथियों का वही दल है, जो अप्रैल महीने में गरियाबंद से होकर धमतरी पहुंचा था. ये दल अलग-अलग जगहों पर करीब दो माह तक रहने के बाद वापस गरियाबंद लौट गया था, लेकिन इसके बाद हाथियों का दल अगस्त माह में दोबारा धमतरी जिले में पहुंचा और अपने पुराने रास्ते से होकर आगे बढ़ गया. हाथियों के इस दल ने कांकेर से बालोद और बालोद से राजनांदगांव की ओर अपना रुख किया था.

पढ़ें: गरियाबंद: किसान ने बैंक मैनेजर पर लगाए लोन के एवज में कमीशन मांगने के आरोप, पुलिस कर रही जांच

3 महीने बाद एक बार फिर से इस दल ने धमतरी में शरण ली है. मौजूदा समय मे यह दल बालोद और धमतरी जिले के सरहदी इलाके में विचरण कर रहा है. इधर हाथियों के कारण आसपास के कई गांवों में फसल के नुकसान का खतरा है. ग्रामीण भी अपने और अपने बच्चों की जान को लेकर दहशत में हैं. फिलहाल वन विभाग अलर्ट पर है. वहीं हाथियों के दल की लगातार निगरानी की जा रही है. इसके आलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कर सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.