ETV Bharat / state

बलौदाबाजार के दो राइस मिलर्स पर एक्शन, 4.65 करोड़ की बैंक गारंटी राजसात - ACTION ON RICE MILLERS

कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने वाले मालिकों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है.

Action on rice millers
बलौदाबाजार के दो राइस मिलर्स पर एक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 10:45 PM IST

बलौदाबाजार: दो राइस मिलरों के खिलाफ कलेक्टर दीपक सोनी ने कड़ा एक्शन लिया है. दोनों राइस मिलरों पर कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप है. कलेक्टर के आदेश के बाद दोनों राइस मिलरों की कुल 4 करोड़ 65 लाख से अधिक की संपत्ति को राजसात कर लिया गया है. जिन दो राइस मिलरों पर एक्शन लिया गया है उसमें मेसर्स यश मॉडर्न फूड(तिल्दा रोड सिमगा) शामिल है. यश मॉर्डन फूड की 1 करोड़ 77 लाख 15 हजार की बैंक गारंटी राजसात करने के आदेश हैं. दूसरी फर्म है मेसर्स आदित्य राइस इंडस्ट्रीज(कुशभाठा) जिसकी 2 करोड़ 87 लाख 90 हजार की बैंक गारंटी राजसाज किए जाने का आदेश जारी किया गया है.

4.65 करोड़ की बैंक गारंटी राजसात: खाद्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आशीष अग्रवाल की फर्म ने कस्टम मिलिंग का चावल जमा किए जाने में कोई रुचि नहीं दिखाई. जांच के दौरान फर्म से 7086 क्टिंटल धान की कमी भी मिली. जब इस संबंध में फर्म से जवाब तलब किया गया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. जिसके बाद फर्म की 1 करोड़ 77 लाख 15 हजार की राशि की वसूली का आदेश जारी किया गया. तुषार नायक की फर्म पर भी कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने का आरोप था.

बलौदाबाजार के दो राइस मिलर्स पर एक्शन (ETV Bharat)

बैंक गारंटी के तहत होगी वसूली: कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश दिया कि दोनों मिलर्स की ओर से जमा की गई बैंक गारंटी के तहत उक्त राशियों की तत्काल वसूली की जाए. साथ ही कलेक्टर ने आदेश दिया कि मिलर्स को कस्टम मिलिंग राशि का भुगतान तब तक लंबित रखा जाए जब तक वसूली पूरी नहीं हो जाती. प्रदेश में 14 नवंबर से धान की खरीदी की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि पिछली बार से ज्यादा धान खरीदी का रिकार्ड इस पर छत्तीसगढ़ में दर्ज हो.

गुणवत्ताहीन फोर्टिफाइड चावल हुए रिजेक्ट, राइस मिलर्स में मचा हड़कंप, जिम्मेदार ने जोड़े हाथ - Fortified rice
बालोद में राइस मिलर्स का 200 करोड़ रुका, बैंक भेज रहे नोटिस, सरकार से की ये मांग
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 38901 टन सरकारी चावल मिलर्स ने नहीं किया जमा, शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार

बलौदाबाजार: दो राइस मिलरों के खिलाफ कलेक्टर दीपक सोनी ने कड़ा एक्शन लिया है. दोनों राइस मिलरों पर कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप है. कलेक्टर के आदेश के बाद दोनों राइस मिलरों की कुल 4 करोड़ 65 लाख से अधिक की संपत्ति को राजसात कर लिया गया है. जिन दो राइस मिलरों पर एक्शन लिया गया है उसमें मेसर्स यश मॉडर्न फूड(तिल्दा रोड सिमगा) शामिल है. यश मॉर्डन फूड की 1 करोड़ 77 लाख 15 हजार की बैंक गारंटी राजसात करने के आदेश हैं. दूसरी फर्म है मेसर्स आदित्य राइस इंडस्ट्रीज(कुशभाठा) जिसकी 2 करोड़ 87 लाख 90 हजार की बैंक गारंटी राजसाज किए जाने का आदेश जारी किया गया है.

4.65 करोड़ की बैंक गारंटी राजसात: खाद्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आशीष अग्रवाल की फर्म ने कस्टम मिलिंग का चावल जमा किए जाने में कोई रुचि नहीं दिखाई. जांच के दौरान फर्म से 7086 क्टिंटल धान की कमी भी मिली. जब इस संबंध में फर्म से जवाब तलब किया गया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. जिसके बाद फर्म की 1 करोड़ 77 लाख 15 हजार की राशि की वसूली का आदेश जारी किया गया. तुषार नायक की फर्म पर भी कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने का आरोप था.

बलौदाबाजार के दो राइस मिलर्स पर एक्शन (ETV Bharat)

बैंक गारंटी के तहत होगी वसूली: कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश दिया कि दोनों मिलर्स की ओर से जमा की गई बैंक गारंटी के तहत उक्त राशियों की तत्काल वसूली की जाए. साथ ही कलेक्टर ने आदेश दिया कि मिलर्स को कस्टम मिलिंग राशि का भुगतान तब तक लंबित रखा जाए जब तक वसूली पूरी नहीं हो जाती. प्रदेश में 14 नवंबर से धान की खरीदी की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि पिछली बार से ज्यादा धान खरीदी का रिकार्ड इस पर छत्तीसगढ़ में दर्ज हो.

गुणवत्ताहीन फोर्टिफाइड चावल हुए रिजेक्ट, राइस मिलर्स में मचा हड़कंप, जिम्मेदार ने जोड़े हाथ - Fortified rice
बालोद में राइस मिलर्स का 200 करोड़ रुका, बैंक भेज रहे नोटिस, सरकार से की ये मांग
गौरेला पेंड्रा मरवाही में 38901 टन सरकारी चावल मिलर्स ने नहीं किया जमा, शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.