धमतरी: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन का असर रोज कमाने खाने वाले गरीबों और निराश्रितों पर पड़ रहा है. ऐसे में लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने सेवाभावी लोगों और विभिन्न संस्थाओं से दान देने की अपील की थी और अब इस अपील का सकारात्मक असर देखा जा रहा है.
गरीबों की मदद करने समाजसेवी आ रहे सामने
गरीबों की मदद के लिए जिला प्रशासन की अपील के बाद सकल जैन समाज,मां अंगारमोती ट्रस्ट सहित कई समाजसेवी सामने आए. धमतरी के इन संगठनों ने जिले के गरीब, दिहाड़ी मजदूर,रिक्शा चालक, ठेला चालक और रैन बसेरे में रहने वाले लोगों की भूख मिटाने की कवायद शुरू कर दी है. शहर के सामुदायिक भवन में जरूरी सामानों का पैकेट तैयार किया जा रहा है. इस पैकेट का वितरण प्रशासन की मदद से सभी जरूरतमंदों को किया जाएगा.
बनाई गई डिस्ट्रीब्यूशन टीम
बता दें कि 24 घंटे के भीतर ही 92 संस्थाओं संगठनों,क्लबों और व्यक्तिगत तौर पर लोगों ने 12 लाख नगद और 15 लाख की खाद्य सामग्री का दान गरीबों के लिए किया है. जरूरतमंदों तक इसे पहुंचाने के लिए अधिकारियों की डिस्ट्रीब्यूशन टीम बनाई गई है जो यह आवश्यक सामग्री उन तक पहुंचाएगी.