धमतरी: जिले में एक स्वीट शॉप के पास हादसा हुआ है. होटल के बाहर संचालित एक चाय ठेले में अचानक गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में किसी की जान की हानि नहीं हुई है. वहीं स्वीट शॉप की छत पर लगी शेड उखड़ कर दूर जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच कर रही है.
दरअसल होटल के बाहर एक व्यक्ति ठेले पर चाय बना रहा था, तभी गैस सिलेंडर के पाइप में लीकेज होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने जलते सिलेंडर पर गिला कपड़ा डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन खतरे को भांपते हुए लोग वहां से भाग निकले.
पुलिस कर रही जांच
देखते ही देखते जलते हुए सिलेंडर के चिथड़े उड़ गए और दुकान में मौजूद सामान सड़क पर जा बिखरे. हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन होटल और एटीएम के आस-पास खड़ी कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.