ETV Bharat / state

धमतरी : CGPSC 2018 में गरिमा को मिला 13वां स्थान - सकारात्मक और नकारात्मक

CGPSC 2018 की परीक्षा में धमतरी के कुरुद की गरिमा ने 13वां स्थान हासिल किया है.

गरिमा दादर ने CGPSC में मारी बाजी
गरिमा दादर ने CGPSC में मारी बाजी
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 8:29 PM IST

धमतरी : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2018 की परीक्षा में धमतरी जिले के कुरूद की बेटी गरिमा दादर ने बाजी मारी है. गरिमा ने CGPSC में 13वां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ जिले का बल्कि समाज को भी गौरवान्वित किया है. इससे परिवार में खुशी का माहौल है.

बता दें कि 30 दिसंबर से शुरू हुए पीएससी 2018 के इंटरव्यू मंगलवार को समाप्त हुए और तुरंत परिणाम भी घोषित कर दिया गया. टॉप टेन में ज्यादातर छात्राओं ने बाजी मारी, तो वहीं धमतरी जिले से कुरूद संजय नगर प्राचार्य देवेंद्र दादर की बेटी गरिमा दादर ने 13वां स्थान प्राप्त किया. गरिमा दादर के पिता ने कहा कि, 'उनकी बेटी ने इंजीनियरिंग पास कर पीएससी में जाने का मन बनाया और जिसके बाद उन्होंने लगातार उसका सहयोग किया. बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें बेहद खुशी है.

गरिमा दादर ने CGPSC में मारी बाजी
गरिमा दादर ने CGPSC में मारी बाजी

पांचवी बार में गरिमा को मिली सफलता
गरिमा ने बताया कि, '2012 से RIT कॉलेज रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स की परीक्षा पास कर पीएससी की तैयारी में जुट गई थी. लगातार चार बार असफल रही, लेकिन पांचवीं बार कड़ी मेहनत की और सफलता प्राप्त हुई. 13वीं रैंक मिलने की वजह से डीएसपी का पद मिलने की उम्मीद है'. साथ ही गरिमा ने कहा कि, 'असफलता मिलने पर लोगों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि लक्ष्य की ओर ध्यान देकर लगातार कड़ी मेहनत करनी चाहिए'.

मोबाइल और इंटरनेट रहा फायदेमंद
गरिमा ने इंटरनेट को लेकर कहा कि, 'इंटरनेट के दो पहलू हैं. एक सकारात्मक और एक नकारात्मक. निर्भर करता है कि आप उसका उपयोग किस प्रकार से करते हैं. उनके लिए तो मोबाइल और इंटरनेट फायदेमंद साबित हुआ. साथ ही माता-पिता ने उनका भरपूर सहयोग किया, जो आज उनके लिए सफलता का साधन बन गया.

धमतरी : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2018 की परीक्षा में धमतरी जिले के कुरूद की बेटी गरिमा दादर ने बाजी मारी है. गरिमा ने CGPSC में 13वां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ जिले का बल्कि समाज को भी गौरवान्वित किया है. इससे परिवार में खुशी का माहौल है.

बता दें कि 30 दिसंबर से शुरू हुए पीएससी 2018 के इंटरव्यू मंगलवार को समाप्त हुए और तुरंत परिणाम भी घोषित कर दिया गया. टॉप टेन में ज्यादातर छात्राओं ने बाजी मारी, तो वहीं धमतरी जिले से कुरूद संजय नगर प्राचार्य देवेंद्र दादर की बेटी गरिमा दादर ने 13वां स्थान प्राप्त किया. गरिमा दादर के पिता ने कहा कि, 'उनकी बेटी ने इंजीनियरिंग पास कर पीएससी में जाने का मन बनाया और जिसके बाद उन्होंने लगातार उसका सहयोग किया. बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें बेहद खुशी है.

गरिमा दादर ने CGPSC में मारी बाजी
गरिमा दादर ने CGPSC में मारी बाजी

पांचवी बार में गरिमा को मिली सफलता
गरिमा ने बताया कि, '2012 से RIT कॉलेज रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स की परीक्षा पास कर पीएससी की तैयारी में जुट गई थी. लगातार चार बार असफल रही, लेकिन पांचवीं बार कड़ी मेहनत की और सफलता प्राप्त हुई. 13वीं रैंक मिलने की वजह से डीएसपी का पद मिलने की उम्मीद है'. साथ ही गरिमा ने कहा कि, 'असफलता मिलने पर लोगों को निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि लक्ष्य की ओर ध्यान देकर लगातार कड़ी मेहनत करनी चाहिए'.

मोबाइल और इंटरनेट रहा फायदेमंद
गरिमा ने इंटरनेट को लेकर कहा कि, 'इंटरनेट के दो पहलू हैं. एक सकारात्मक और एक नकारात्मक. निर्भर करता है कि आप उसका उपयोग किस प्रकार से करते हैं. उनके लिए तो मोबाइल और इंटरनेट फायदेमंद साबित हुआ. साथ ही माता-पिता ने उनका भरपूर सहयोग किया, जो आज उनके लिए सफलता का साधन बन गया.

Intro:लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित पीएससी 2018 के परिणाम मंगलवार देर शाम घोषित कर दिए गए इसमें धमतरी जिले से कुरूद की बेटी ने कमाल कर दिया। देवेंद्र दादर (साहू) की पुत्री गरिमा दादर ने तेरवा स्थान प्राप्त कर न सिर्फ जिले को वरन समाज को भी गौरवान्वित किया है ।Body:दरअसल 30 दिसंबर से शुरू हुए पीएससी 2018के इंटरव्यू मंगलवार को समाप्त हुए और जैसे ही खत्म हुआ तुरंत परिणाम भी घोषित कर दिया गया ।टॉप टेन में ज्यादातर छात्राओं ने बाजी मारी धमतरी जिले से कुरूद संजय नगर प्राचार्य देवेंद्र दादर की बेटी गरिमा दादर (साहू) ने 13 वां स्थान प्राप्त किया है ।देवेंद्र दादर अपनी पत्नी केसरी दादर के साथ बेटी को भरपूर सहयोग करते रहे ।उन्होंने बताया कि उनकी बेटी गरिमा दादर ने इंजीनियरिंग पास कर पीएससी में जाने का मन बनाया और उसे लगातार सहयोग दिया जाता रहा।उन्हें बेहद खुशी है कि उनकी बेटी ने डीएसपी रैंक को प्राप्त कर ली
Conclusion:इस संबंध में गरिमा ने बताया कि 2012 से RIT कॉलेज रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स की परीक्षा पास कर पीएससी की तैयारी में जुट गई थी ।लगातार चार बार असफल रही लेकिन पाँचवा बार उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ ।हर बार असफल हो जाती थी इस बार कड़ी मेहनत की और सफलता प्राप्त हुई ।13वां रैंक मिलने की वजह से डीएसपी का पद मिलने की उन्हें उम्मीद है ।उन्होंने बताया कि असफलता मिलने पर लोगों को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि लक्ष्य की ओर ध्यान देकर लगातार कड़ी मेहनत करनी चाहिए ,उनकी सफलता निश्चित मिलती है । बताया कि  माता-पिता का भरपूर सहयोग रहा मां विशेष रूप से ख्याल रखती थी ।गरिमा दादर ने बताया कि इंटरनेट के दो पहलू हैं  सकारात्मक और नकारात्मक, निर्भर करता है कि आप उसका उपयोग किस प्रकार से करते हैं उनके लिए तो मोबाइल और इंटरनेट फायदेमंद साबित हुआ ।

बाईट...गरिमा दादर

अभिमन्यु नेताम ईटीवी भारत कुरुद,9907441955
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.