धमतरी: जंगलों में आग लगने का सिलसिला लगातार जा रही है. 3 दिन पहले दुगली रेंज में पालवाड़ी के करीब मुख्य सड़क से लगे जंगल में आग लगने के बाद अब केरेगांव के जंगल में भी भीषण आग लग गई है. ये आग करीब 10 एकड़ में फैल गई है. जिसे बुझाने वन अमला लगातार कोशिश कर रहा है.
जिले के जंगल लगातार आग की चपेट में आ रहे हैं. वहीं वन विभाग इन घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से नाकाम नजर आ रहा है. जिसकी वजह से धीरे-धीरे जंगल की संपदा राख के ढेर में होती जा रही है. बीते दिनों दुगली रेंज के जंगल में भयावह आग लगी थी. हालांकि वन महकमे ने उस आग पर काबू पा लिया था, लेकिन अब फिर से केरेगांव रेंज के जंगल में आग लगने की घटना ने वन विभाग के होश उड़ा दिए हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम केरेंगांव के जंगल में डेरा डाले हुए हैं. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
बलरामपुर: रामानुजगंज के जंगलों में लगी आग
बताया जा रहा है कि केरेगांव के जंगल में लगी आग की लपटें हवा के झोंके से धीरे-धीरे घनी आबादी की ओर बढ़ने लगी थी. जिसे लोगों की मदद से बुझा लिया गया है. लेकिन जंगल में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पा जा सका है.अफसरों ने बताया कि बीट गार्ड और ग्राम वन सुरक्षा समिति की मदद से आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
बहरहाल, गर्मी के दस्तक के साथ ही जिले में इन दिनों वन्य क्षेत्रों में सिलसिलेवार आग लगने की सूचना वनविभाग को मिल रही है. वनकर्मी सुबह से लेकर रात तक जंगलों की खाक छान रहे हैं. लेकिन महुआ बिनने या जीव-जंतुओं के शिकार के लिए भारी पैमाने पर हो रही आगजनी के आगे वनविभाग का यह प्रयास बौना नजर आ रहा है.