धमतरी: सब्जी बनाने पर विवाद के बाद पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है, सभी अब खतरे से बाहर हैं.
दरअसल गुरुर ब्लॉक के चंदनबिरही निवासी ओमप्रकाश साहू की दो बेटी और एक बेटा है. शनिवार को सुबह बेटा घर से बाहर घूमने निकला था. इस बीच ओमप्रकाश का उसकी दोनों बेटियों के साथ विवाद हो गया. इस बीच तीनों ने जहर खा लिया.
पढ़ें- SPECIAL: कोरोना से जंग जीतने सड़कों पर उतरे सफाईकर्मी
अस्पताल में भर्ती हैं तीनों
जब बेटा घर वापस लौटा तो पिता और उसकी दोनों बहन बेहोशी की हालत में पड़े मिले. घटना की खबर गांव में फैलते ही घर के पास भीड़ इकट्ठी हो गई और इसके बाद आनन-फानन में तीनों को पिकअप से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तीनों खतरे से बाहर
फिलहाल जहर सेवन का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. डॉक्टर के मुताबिक तीनों की हालत अभी खतरे से बाहर है.