ETV Bharat / state

धमतरी में खाद की किल्लत से अन्नदाता पर दोहरा संकट ! - धमतरी में खाद की किल्लत

धमतरी में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ (Farmers upset shortage of fertilizer in Dhamtari ) रहा है. धान की खेती शुरू करने से पहले किसानों को डीएपी और पोटाश खाद की सबसे ज्यादा जरूरत ( Fertilizer is not available in Dhamtari) है. लेकिन किसानों को यह खाद नहीं मिल पा रहा है. जिससे वह परेशान ( Fertilizer crisis in Chhattisgarh) हैं.

Farmers upset shortage of fertilizer in Dhamtari
धमतरी में खाद की किल्लत
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 6:16 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ के धमतरी में मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर (Farmers upset shortage of fertilizer in Dhamtari ) दी है. लेकिन खाद की किल्लत से किसानों पर दोहरा संकट आ गया ( Fertilizer is not available in Dhamtari) है. खेती किसानी में जुड़े किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है. धमतरी के सोसायटी में भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. जिससे खेती किसानी का कार्य प्रभावित हो रहा है. किसानों को इस समय डीएपी और पोटाश खाद की जरुरत है. लेकिन सोसायटी मे सिर्फ यूरिया ही मिल पा रहा है. ऐसे में किसानों को खाद के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे वह काफी परेशान ( Fertilizer crisis in Chhattisgarh) हैं.

किसान खेत में अगले फसल की तैयारी में जुटे: दरअसल खरीफ फसल के लिए किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है. खेत तैयार करने के लिए किसान जुटे हुए हैं. खेत से खरपतवार हटाकर बुआई के लिए खेत तैयार किया जा रहा है.इसके साथ ही सोसाइटियों से खाद का उठाव भी हो रहा है. कई सोसाइटियों में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. क्षेत्र के किसान 15 सोसाइटियों के माध्यम से डीएपी, यूरिया, पोटाश खरीदकर धान की खेती में इसका इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन अनेक सहकारी समितियों में परिवहन की व्यवस्था नहीं होने से जिले में खाद की कमी बढ़ती जा रही है. किसान सहकारी सोसायटी तक तो पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है. जिससे किसानों में मायूसी है.

ये भी पढ़ें: shortage of fertilizers in cg: छत्तीसगढ़ में कौन कर रहा खाद पर सियासत की खेती ?

क्या है कृषि विभाग का तर्क: खाद की किल्लत पर कृषि विभाग के अफसरों का कहना है कि "अभी 25 हजार मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया जा चुका है.जिस सोसायटियों मे खाद की कमी है.वहां पर चिन्हांकित कर खाद पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन कब तक खाद की समस्या दूर हो पाएगी. यह कोई नहीं बता रहा है.

धान की बुआई का समय नजदीक आ गया है. ऐसे में अगर सही समय पर खाद नहीं मिला तो धमतरी में खेती किसानी का कार्य प्रभावित हो सकता है. इसलिए सरकार और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.

धमतरी: छत्तीसगढ के धमतरी में मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर (Farmers upset shortage of fertilizer in Dhamtari ) दी है. लेकिन खाद की किल्लत से किसानों पर दोहरा संकट आ गया ( Fertilizer is not available in Dhamtari) है. खेती किसानी में जुड़े किसानों को खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है. धमतरी के सोसायटी में भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. जिससे खेती किसानी का कार्य प्रभावित हो रहा है. किसानों को इस समय डीएपी और पोटाश खाद की जरुरत है. लेकिन सोसायटी मे सिर्फ यूरिया ही मिल पा रहा है. ऐसे में किसानों को खाद के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. जिससे वह काफी परेशान ( Fertilizer crisis in Chhattisgarh) हैं.

किसान खेत में अगले फसल की तैयारी में जुटे: दरअसल खरीफ फसल के लिए किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है. खेत तैयार करने के लिए किसान जुटे हुए हैं. खेत से खरपतवार हटाकर बुआई के लिए खेत तैयार किया जा रहा है.इसके साथ ही सोसाइटियों से खाद का उठाव भी हो रहा है. कई सोसाइटियों में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. क्षेत्र के किसान 15 सोसाइटियों के माध्यम से डीएपी, यूरिया, पोटाश खरीदकर धान की खेती में इसका इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन अनेक सहकारी समितियों में परिवहन की व्यवस्था नहीं होने से जिले में खाद की कमी बढ़ती जा रही है. किसान सहकारी सोसायटी तक तो पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है. जिससे किसानों में मायूसी है.

ये भी पढ़ें: shortage of fertilizers in cg: छत्तीसगढ़ में कौन कर रहा खाद पर सियासत की खेती ?

क्या है कृषि विभाग का तर्क: खाद की किल्लत पर कृषि विभाग के अफसरों का कहना है कि "अभी 25 हजार मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया जा चुका है.जिस सोसायटियों मे खाद की कमी है.वहां पर चिन्हांकित कर खाद पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन कब तक खाद की समस्या दूर हो पाएगी. यह कोई नहीं बता रहा है.

धान की बुआई का समय नजदीक आ गया है. ऐसे में अगर सही समय पर खाद नहीं मिला तो धमतरी में खेती किसानी का कार्य प्रभावित हो सकता है. इसलिए सरकार और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.