ETV Bharat / state

फर्जी पुलिसवाले ने मेटल व्यापारी से ठगे 50 हजार रुपए - मेटल व्यापारी

धमतरी जिले में यातायात चौराहे पर नकली पुलिसवाले ने मेटल व्यापारी से 50 हजार रुपए ठग लिए.

पुलिस बनकर मेटल व्यापारी से की 50 हजार रुपए की ठगी
पुलिस बनकर मेटल व्यापारी से की 50 हजार रुपए की ठगी
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 2:53 PM IST

धमतरी: शहर में भरे चौराहे पर नकली पुलिस बन कर एक मेटल व्यापारी से 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस जब वारदात का सुराग तलाशने में जुटी तो पता चला कि चौराहे पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं.

पुलिस बनकर मेटल व्यापारी से की 50 हजार रुपए की ठगी

दरअसल मुरादाबाद उत्तरप्रदेश का एक मेटल व्यापारी विजय कुमार अग्रवाल कारोबार के सिलसिले में धमतरी आया हुआ था. तभी घड़ी चौक पर वर्दीधारी पुलिस जैसे दिखने वाले एक आदमी ने उसे रोका और सामान्य जांच के नाम पर उसका थैला देखने लगा. थैले में कुल 67 हजार की रकम थी, जिसमें एक बंडल 50 हजार का था, जिसे ठग ने सफाई से निकाल लिया.

पेट्रोलिंग गाड़ी सायरन के साथ गुजरती रहती है

इधर थोड़ी देर बाद जब व्यापारी को थैले से रकम गायब मिली तब पता चला कि वर्दी वाला नकली पुलिस था और उसके साथ ठगी हो गई है. वहीं हैरानी की बात है कि जिस जगह पूरे दिन यातायात पुलिस के दो से ज्यादा सिपाही तैनात रहते है, जिस चौक से दिन भर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सायरन के साथ गुजरती रहती है उसी जगह पर नकली पुलिस बन कर ठगी कर दी जाती है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ठगो की तलाश में जुटी हुई है.अंदेशा जताया जा रहा कि इस वारदात के पीछे इरानी गिरोह का हाथ हो सकता है.

पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की

ठगी के शिकार हुए व्यापारी का कहना है कि 'उसे ठगों ने सम्मोहित कर के ठगी की है.इसके बावजूद पीड़ित व्यापारी ने इस घटना की कोई भी शिकायत पुलिस में नहीं की है, लिहाजा थाने में कोई भी मामला किसी के खिलाफ दर्ज नहीं हुआ है'.

धमतरी: शहर में भरे चौराहे पर नकली पुलिस बन कर एक मेटल व्यापारी से 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस जब वारदात का सुराग तलाशने में जुटी तो पता चला कि चौराहे पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं.

पुलिस बनकर मेटल व्यापारी से की 50 हजार रुपए की ठगी

दरअसल मुरादाबाद उत्तरप्रदेश का एक मेटल व्यापारी विजय कुमार अग्रवाल कारोबार के सिलसिले में धमतरी आया हुआ था. तभी घड़ी चौक पर वर्दीधारी पुलिस जैसे दिखने वाले एक आदमी ने उसे रोका और सामान्य जांच के नाम पर उसका थैला देखने लगा. थैले में कुल 67 हजार की रकम थी, जिसमें एक बंडल 50 हजार का था, जिसे ठग ने सफाई से निकाल लिया.

पेट्रोलिंग गाड़ी सायरन के साथ गुजरती रहती है

इधर थोड़ी देर बाद जब व्यापारी को थैले से रकम गायब मिली तब पता चला कि वर्दी वाला नकली पुलिस था और उसके साथ ठगी हो गई है. वहीं हैरानी की बात है कि जिस जगह पूरे दिन यातायात पुलिस के दो से ज्यादा सिपाही तैनात रहते है, जिस चौक से दिन भर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सायरन के साथ गुजरती रहती है उसी जगह पर नकली पुलिस बन कर ठगी कर दी जाती है. फिलहाल कोतवाली पुलिस ठगो की तलाश में जुटी हुई है.अंदेशा जताया जा रहा कि इस वारदात के पीछे इरानी गिरोह का हाथ हो सकता है.

पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की

ठगी के शिकार हुए व्यापारी का कहना है कि 'उसे ठगों ने सम्मोहित कर के ठगी की है.इसके बावजूद पीड़ित व्यापारी ने इस घटना की कोई भी शिकायत पुलिस में नहीं की है, लिहाजा थाने में कोई भी मामला किसी के खिलाफ दर्ज नहीं हुआ है'.

Intro:धमतरी शहर में भरे चौराहे पर नकली पुलिस बन कर एक व्यापारी से 50 हजार की ठगी कर दी गई.पुलिस जब वारदात का सुराग तलाशने में जुटी तो पता चला कि चौराहे पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है.दरअसल मुरादाबाद उत्तरप्रदेश का एक मेटल व्यापारी विजय कुमार अग्रवाल कारोबार के सिलसिले में धमतरी आया हुआ था. तभी घड़ी चौक पर वर्दीधारी पुलिस जैसे दिखने वाले एक आदमी ने उसे रोका और सामान्य जांच के नाम पर उसका थैला देखने लगा.थैले में कुल 67 हजार की रकम थी जिसमें एक बंडल 50 हजार का था जिसे ठग ने सफाई से निकाल लिया.

Body:इधर थोड़ी देर बाद जब व्यापारी को थैले से रकम गायब मिली तब पता चला कि वर्दी वाला नकली पुलिस था और उसके साथ ठगी हो गई है.ये हैरानी की बात है कि जिस जगह पूरे दिन यातायात पुलिस के दो से ज्यादा सिपाही तैनात रहते है जिस चौक से दिन भर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सायरन के साथ गुजरती रहती है उसी जगह पर नकली पुलिस बन कर ठगी कर दी जाती है.फिलहाल कोतवाली पुलिस ठगो की तलाश में जुटी हुई है.अंदेशा जताया जा रहा कि इस वारदात के पीछे इरानी गिरोह का हाथ हो सकता है.

Conclusion:वैसे इस मामले मे शिकार हुए व्यापारी का कहना है कि उसे ठगो ने सम्मोहित कर के ठगी की है.इसके बावजूद पीड़ित व्यापारी ने इस घटना की कोई भी शिकायत पुलिस में नहीं की है लिहाजा थाने में कोई भी मामला किसी के खिलाफ दर्ज भी नहीं हुआ.

बाईट_विजय कुमार अग्रवाल, ठगी का शिकार

रामेश्वर मरकाम, ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Jan 17, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.