ETV Bharat / state

धमतरी में हाथियों का उत्पात, दुगली में किसानों की फसल रौंदी - धमतरी में हाथियों का उत्पात

धमतरी में हाथियों के दल ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. इन हाथियों ने नगरी इलाके में किसानों के खड़ी फसलों को भारी नुकसान किया है. हाथियों ने तीन किसानों के तकरीबन 10 एकड़ फसलों को रौंद दिया.बताया जा रहा है कि किसानों ने कर्ज लेकर अपनों खेतों में फसल लगाया था.ऐसे में अब किसान शासन से नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं.Dhamtari dugli forest area

धमतरी में हाथियों का उत्पात, दुगली में किसानों की फसल रौंदी
धमतरी में हाथियों का उत्पात, दुगली में किसानों की फसल रौंदी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 4:12 PM IST

धमतरी : 32 हाथियों का झुंड महीने भर से दुगली इलाके में अपना डेरा डाले हुए है.हाथियों के आने से वनाचंल के लोग सहमे हुए है.दुगली वन परिक्षेत्र (Dhamtari dugli forest area) के ग्राम दिनकरपुर में हाथियों की दल ने किसानों की खड़ी फसल को तहस नहस कर दिया है.हाथियों की आतंक से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है उनके सामने जानमाल के नुकसान का डर बना हुआ है.

कर्ज लेकर किसानों ने की थी खेती : किसानों का कहना है कि ''उन्होंने कर्ज लेकर खरीफ की फसल तैयार किया था. वहीं अब फसल के नुकसान होने से उनके सामने कर्ज पटाने की दिक्कत है.क्योंकि पूर्व में इलाके के किसानों को हाथियों द्वारा नुकसान करने पर पर्याप्त मात्रा में मुआवजा नहीं मिला है.''वन विभाग के पास नहीं है उपाय : इधर वन विभाग के अफसर हाथियों पर निगरानी कर रहे हैं.मगर किसानों की फसलों को बर्बाद होने से नही बचा पा रहे . वहीं वनविभाग पर्याप्त आंकलन बाद किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने की बात कह रहा है.साथ ही आम जनता से अपील कर रहा है कि वह सतर्क रहे ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो.elephants damage crops farmers worried in Dhamtari

ये भी पढ़ें- तीन हाथी डबरा में गिरे, वन विभाग ने बचाई जान

बहरहाल वन विभाग के पास हाथियो को खदेड़ने कोई खास इंतेजाम नही है. जिसके वजह से हाथियो के झुंड इलाके में विचरण कर रहे हैं.हाथियों के विचरण से सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान हो रहा है.

तीन हाथी डबरा में थे गिरे : इससे पहले धमतरी में विचरण के दौरान तीन हाथी खेत के कुंए में गिर गए थे. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. वन विभाग ने जेसीबी की मदद से हाथियों को निकाला. घटना धमतरी के दुगली वन परिक्षेत्र की ही थी.

धमतरी : 32 हाथियों का झुंड महीने भर से दुगली इलाके में अपना डेरा डाले हुए है.हाथियों के आने से वनाचंल के लोग सहमे हुए है.दुगली वन परिक्षेत्र (Dhamtari dugli forest area) के ग्राम दिनकरपुर में हाथियों की दल ने किसानों की खड़ी फसल को तहस नहस कर दिया है.हाथियों की आतंक से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है उनके सामने जानमाल के नुकसान का डर बना हुआ है.

कर्ज लेकर किसानों ने की थी खेती : किसानों का कहना है कि ''उन्होंने कर्ज लेकर खरीफ की फसल तैयार किया था. वहीं अब फसल के नुकसान होने से उनके सामने कर्ज पटाने की दिक्कत है.क्योंकि पूर्व में इलाके के किसानों को हाथियों द्वारा नुकसान करने पर पर्याप्त मात्रा में मुआवजा नहीं मिला है.''वन विभाग के पास नहीं है उपाय : इधर वन विभाग के अफसर हाथियों पर निगरानी कर रहे हैं.मगर किसानों की फसलों को बर्बाद होने से नही बचा पा रहे . वहीं वनविभाग पर्याप्त आंकलन बाद किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने की बात कह रहा है.साथ ही आम जनता से अपील कर रहा है कि वह सतर्क रहे ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो.elephants damage crops farmers worried in Dhamtari

ये भी पढ़ें- तीन हाथी डबरा में गिरे, वन विभाग ने बचाई जान

बहरहाल वन विभाग के पास हाथियो को खदेड़ने कोई खास इंतेजाम नही है. जिसके वजह से हाथियो के झुंड इलाके में विचरण कर रहे हैं.हाथियों के विचरण से सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान हो रहा है.

तीन हाथी डबरा में थे गिरे : इससे पहले धमतरी में विचरण के दौरान तीन हाथी खेत के कुंए में गिर गए थे. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. वन विभाग ने जेसीबी की मदद से हाथियों को निकाला. घटना धमतरी के दुगली वन परिक्षेत्र की ही थी.

Last Updated : Nov 2, 2022, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.