धमतरी: शहर में 21 हाथियों के दल ने एक बार फिर अपने परिवार के साथ डेरा जमाया हुआ है. हाथियों का यह दल गरियाबंद से होकर मगरलोड क्षेत्र में प्रवेश कर अब केरेगांव वनपरिक्षेत्र से होते हुए मुरमसिल्ली बांध की ओर आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को हाथियों के इस दल ने केरेगांव के बाम्हनबाहरा के पास नगरी-सिहावा मुख्य मार्ग को क्रॉस किया. इस दौरान मुख्य मार्ग कई घंटे तक जाम रहा.
दरअसल जिले में इन दिनों हाथियों का एक दल मेहमान बना हुआ है. गरियाबंद से मगरलोड के रास्ते धमतरी जिले में आने के बाद अभी ये दल केरेगांव वनपरिक्षेत्र के आसपास मौजूद है. मंगलवार को हाथियों का यह दल धमतरी सिहावा-मुख्य मार्ग पर केरेगांव के पास मेन रोड के पास ठहर गया. बीच-बीच में दल के हाथियों को मेन रोड पर टहलते देखा गया. जिसके कारण वन विभाग को बार-बार सड़क पर आवाजाही बंद करना पड़ा. इस तरह पूरे दिन में कई घंटों तक हाथियों के कारण ये रोड बंद रहा.
सूरजपुर: हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, 41 किसानों की फसल चौपट
वन विभाग रख रहा नजर
इस दल की एक हथिनी ने दो दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद दल में हाथियों की संख्या 22 हो गई है. झुंड में तीन हथिनी अभी गर्भवती है, जो आने वाले कुछ दिनों के भीतर बच्चा दे सकती है. इस स्थिति में हाथी ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं और लोगों पर हमला कर सकते हैं. जिसे देखते हुए केरेगांव रेंजर लगातार अपनी टीम के साथ हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए है.
गंगरेल की ओर जा सकता है दल
हाथियों के दल ने बीते समय महासमुंद, गरियाबंद और धमतरी सहित कांकेर को अपना कॉरीडोर बनाया था. इसके अलावा हाथियों के दल ने लंबे समय तक गंगरेल के आसपास अपना डेरा जमाया रहा. अब एक बार फिर हाथी इसी रास्ते पर विचरण करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि हाथियों का यह दल गंगरेल क्षेत्र में फिर से डेरा जमा सकता है.