धमतरी : छत्तीसगढ़ में इन दिनों 2023 का चुनावी शोर शुरू हो गया है. बीजेपी जहां चिंतन शिविर (contemplation camp) के बाद अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है, वहीं प्रदेश के तमाम नेता जिलों के दौरे पर निकल रहे हैं. कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बूथ स्तर को मजबूत करने कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. कांग्रेस के नेता भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. कांग्रेस भी लगातार बूथ को मजबूत करने कार्यकर्ताओं की बैठक (workers meeting) जिला स्तर पर कर रही है. बीजेपी जहां सरकार की विफलता को लेकर जनता के बीच पकड़ बना रही है, वहीं कांग्रेस किसानों और विकास के मुद्दों पर बात कर रही है.
बीजेपी ने डूबती नैया पार लगाने बस्तर से शुरू किया सफर
दरअसल 2018 विधानसभा चुनाव में हार के बाद इस बार बीजेपी ने अपनी डूबती नैया को पार लगाने को बस्तर से अपना चुनावी शोर शुरू कर दिया है. बीजेपी के चिंतिन शिविर ने प्रदेश में सियासी माहौल (political atmosphere in the state) बना दिया है. बीजेपी भी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और सरकार को घेरने को लेकर रणनीति बना रही है. बीजेपी लगातार प्रदेश सरकार पर नकामी का आरोप लगा रही है. इसके साथ ही शराबबंदी, बिजली कटौती, वादाखिलाफी और धर्मान्तरण सहित प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर लगातार प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पार्टी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर राज्य सरकार के विफलताओं और मोदी सरकार के विकास कार्याे को जनता तक पहुंचाएंगे.
कांग्रेस भी नजर आ रही आक्रामक
बीजेपी के चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस भी अब आक्रामक रूप में नजर आ रही है. वहीं जिला स्तर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनमें जोश भर रही है. इसके साथ ही बूथ स्तर को भी मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस नेता बीजेपी के सवालों का जवाब देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कांग्रेस के नेता किसान और विकास कार्याें का बखान कर रहे हैं.
दोनों मुख्य दल के नेता कार्यकर्ताओं में भर रहे जोश
जिले में इन दिनों बीजेपी मंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर रही है. इसके अलावा लगातार भाजपा के दिग्गज नेता जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. बूथों की जानकारी भी ले रहे हैं. कांग्रेस भी लगातार कई आयोजन कर रही है. एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ सह प्रभारी चंदन यादव ने भी बूथ प्रबंधन की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं ने जोश भरा.
दोनों प्रमुख दलों में शब्दबाण का दौर जारी
राजनैतिक जानकारों का कहना है कि प्रदेश की सत्ता पाने दोनों प्रमुख दलों में शब्दबाण का दौर जारी है. कांग्रेस भाजपा के प्रदेश प्रभारी डी पुरेन्दश्वरी के एक बयान को लेकर भाजपा को घेर रही है, वहीं बीजेपी सरकार ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर सियासी खेला खेल रही है. उनका कहना है कि भाजपा के पास मुद्दों का अभाव नजर आ रहा है तो कांग्रेस अपने योजनाओं के दम पर दूसरे जनादेश तैयारियां कर रही है.
चुनाव 2023 में, प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां अभी से शुरू
हालांकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव साल 2023 में होना है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी अभी से शुरू हो गई हैं. बहरहाल प्रदेश की सियासी तस्वीर क्या होगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन राजनैतिक दल अपनी तैयारियां पूरी करने में जुट गए हैं, ताकि सत्ता की बागडोर उनके हाथ में हो.