धमतरी/कुरुद: संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन, साहित्य और संस्कृति की पत्रिका बहुमत ने चित्रकार बसंत साहू को 19वें बहुमत सम्मान से सम्मानित किया है. छत्तीसगढ़ के विख्यात संस्कृति कर्मी दाउ रामचंद्र देशमुख की स्मृति में स्थापित यह सम्मान पहली बार किसी लोक चित्रकार को दिया गया. कुरुद निवासी दिव्यांग चित्रकार को यह सम्मान दिया गया है. बहुमत के संपादक विनोद मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, निर्णायक समिति के सदस्य रवि कुमार ने बसंत साहू को उनके निवास में सम्मानित किया.
करीब 25 साल पहले एक दुर्घटना में बसंत घायल हो गए थे. उनके कमर के नीचे के हिस्से ने काम करना बंद कर दिया. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. दिव्यांग हो चुके बसंत साहू ने व्हील चेयर पर बैठकर चित्र बनाते हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल हुई है. छत्तीसगढ़ के लोकजीवन को अपने चित्रों के माध्यम से राष्ट्रीय पहचान देने वाले बसंत साहू को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने शुभकामनांए दी है.
कोरोना पर जागरूकता फैलाने के लिए दीवारों पर स्लोगन लिख रहा यह व्यक्ति
बसंत साहू ने कहा कि बहुमत सम्मान मेरी उस तूलिका का सम्मान है, जिसने विपरीत परिस्थितियों में भी उन्हें जीने का हौसला दिया. उन्होंने कहा कि एक मध्यवर्गीय किसान परिवार में जन्म लेने के कारण ग्राम्य जीवन और लोकजीवन ही उनकी कला साधना का आधार है.