धमतरी: जिले में लगातार डायरिया फैलने की खबरें सामने आ रही है. पहले अर्जुनी गांव में लोग बीमार हुए थे. अब यही बीमारी बरारी गांव में फैल गई है. गांव के 50 से 60 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत है. इसकी खबर मिलते ही धमतरी के जिला स्वास्थ्य अधिकारी अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और लोगों का उपचार शुरू कर दिया है. इसके साथ ही एक टीम गांव में तैनात कर दी गई है, जो अगले तीन दिन तक वहां बनी रहेगी. डॉक्टरों के मुताबिक सभी पीड़ितों की हालत अभी खतरे से बाहर है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया है. बताया जा रहा है, गांव के हर घर में 2 से 3 लोग डायरिया से पीड़ित हैं. जहां मितानिन और नर्स घरों में जाकर दवाओं के साथ ही क्लोरीन टैबलेट और ORS दे रही हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के कुएं का पानी पीने से मना कर दिया है. लोगों को बोर से पीने का पानी दिया जा रहा है. कुएं में क्लोरीन डाली गई है.
पढ़े: शादी तय होने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा था प्रेमी, प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम
डॉक्टरों ने बताया कि, ये रोटा वायरस के कारण फैला है, जो अर्जुनी से बरारी पहुंच गया है. गांव के जल स्त्रोतों का भी ट्रीटमेंट किया जा रहा है. इस बीमारी से पीड़ित मराजों को डॉक्टरों ने भरपूर पानी पीने की सलाह दी है, ताकि शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने पाए. साथ ही ORS घोल का उपयोग करने की सलाह दी है.