धमतरी : बीते दिनों धमतरी के थाना सिटी कोतवाली में अधिकारी और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इसमें लगभग 35 लोगों का टेस्ट कराया गया था, जिसमें कोतवाली प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से एक के बाद लगातार कर्मचारियों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है.
वहीं थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं के ऊपर कोरोना संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है. इसके कारण थाना सिटी कोतवाली में थाना भवन के बाहर परिसर में ही टेबल लगाकर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अभी भी थाना सिटी कोतवाली में कुछ कर्मचारियों को सर्दी, जुकाम, खांसी की शिकायत है. फिलहाल सभी कर्मचारी सतर्कता बरत रहें हैं. इस थाने में सभी प्रकार के मामलों का निराकरण भी कर रहे हैं.
पढ़ें : रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं, जल्द निराकरण का दिया भरोसा
धमतरी में कोरोना का बढ़ता ग्राफ
- धमतरी में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 6 हजार 161 हो चुकी है.
- इसमें से एक्टिव केस की संख्या 471 है.
- अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 95 हो चुकी है.
- कुल 5 हजार 595 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.