ETV Bharat / state

Dhamtari Police In Action Mode: चुनाव के चलते एक्शन मोड में पुलिस, धरपकड़ अभियान से गुण्डे बदमाशों में खलबली ! - धमतरी पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू किया

Dhamtari Police In Action Mode धमतरी में पिछले एक सप्ताह से पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है. इस अभियान के तहत पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड गुण्डे, बदमाशों को थाने में हाजिरी देने के निर्देश दिए हैं. आपराधिक मामलों के अपराधियों को शांतिपूर्ण तरीके से रहने और अपराध से दूरी बनाने की समझाइश दी गई है.

Dhamtari Police In Action Mode
एक्शन मोड में धमतरी पुलिस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2023, 1:41 PM IST

धमतरी: जिले में बीते कुछ दिनों से आपराधिक घटनाक्रम बढ़ गये हैं. ज्यादातर मामले चाकूबाजी और नशाखोरी के बाद मारपीट के सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों दोनर में स्कूली बच्चों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली थी. जिसके बाद अब धमतरी पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू किया है. पुलिस ने 70 से अधिक गुंडा बदमाशों को थाना लाकर चेतावनी दिया है कि वे सुधर जाएं और शांतिपूर्ण तरीके से रहें.

धरपकड़ अभियान के तहत एक्शन में पुलिस: धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में शांति कायम रखने जरूरी कदम उठाए हैं. धमतरी एसपी के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम और सायबर सेल द्वारा गुंडे, बदमाशों पर नकेल कसने धरपकड़ अभियान चलाया गया. धरपकड़ अभियान के तहत 70 से अधिक गुण्डे बदमाशों ने सिटी कोतवाली थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. थाना पहुंचे बदमाशों को समझाइश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहें और शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें. पुलिस ने कुछ गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भी भेजा है.

"धमतरी पुलिस द्वारा चाकूबाजी करने वालों पर आर्म्स एक्ट एवं असमाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड गुण्डे, बदमाशों को थाने में हाजिरी देने के निर्देश दिए हैं. बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों को नशाखोरी ना करने की समझाईश दी गई है." - केके वाजपेयी, डीएसपी, धमतरी

Durg Bhilai Crime News: भिलाई गैंगरेप कांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा से हुई गिरफ्तारी
Raipur Airport Fight video viral: रायपुर एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
Gaurela Pendra Marwahi : देसी कट्टा दिखाकर ग्रामीणों को धमकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को खिलाई जेल की हवा

एक सप्ताह में 100 से अधिक मामलों पर कार्रवाई: जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर अलग अलग कार्रवाई की गई है. जिसमे छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के 8 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आर्म्स एक्ट के 7 आरोपियों पर कार्यवाही हुई. इसी तरह धारा 151 के 15 मामले में 16 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. साथ ही धारा 107/116 के 92 मामले में 111 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एनडीपीएस के 2 मामले में 2 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है.

धमतरी: जिले में बीते कुछ दिनों से आपराधिक घटनाक्रम बढ़ गये हैं. ज्यादातर मामले चाकूबाजी और नशाखोरी के बाद मारपीट के सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों दोनर में स्कूली बच्चों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली थी. जिसके बाद अब धमतरी पुलिस ने धरपकड़ अभियान शुरू किया है. पुलिस ने 70 से अधिक गुंडा बदमाशों को थाना लाकर चेतावनी दिया है कि वे सुधर जाएं और शांतिपूर्ण तरीके से रहें.

धरपकड़ अभियान के तहत एक्शन में पुलिस: धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव और त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में शांति कायम रखने जरूरी कदम उठाए हैं. धमतरी एसपी के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम और सायबर सेल द्वारा गुंडे, बदमाशों पर नकेल कसने धरपकड़ अभियान चलाया गया. धरपकड़ अभियान के तहत 70 से अधिक गुण्डे बदमाशों ने सिटी कोतवाली थाना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. थाना पहुंचे बदमाशों को समझाइश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहें और शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें. पुलिस ने कुछ गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भी भेजा है.

"धमतरी पुलिस द्वारा चाकूबाजी करने वालों पर आर्म्स एक्ट एवं असमाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड गुण्डे, बदमाशों को थाने में हाजिरी देने के निर्देश दिए हैं. बदमाशों एवं असमाजिक तत्वों को नशाखोरी ना करने की समझाईश दी गई है." - केके वाजपेयी, डीएसपी, धमतरी

Durg Bhilai Crime News: भिलाई गैंगरेप कांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, ओडिशा से हुई गिरफ्तारी
Raipur Airport Fight video viral: रायपुर एयरपोर्ट पर दो ट्रेवल एजेंसियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल
Gaurela Pendra Marwahi : देसी कट्टा दिखाकर ग्रामीणों को धमकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को खिलाई जेल की हवा

एक सप्ताह में 100 से अधिक मामलों पर कार्रवाई: जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर अलग अलग कार्रवाई की गई है. जिसमे छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के 8 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आर्म्स एक्ट के 7 आरोपियों पर कार्यवाही हुई. इसी तरह धारा 151 के 15 मामले में 16 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. साथ ही धारा 107/116 के 92 मामले में 111 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एनडीपीएस के 2 मामले में 2 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.