ETV Bharat / state

धमतरी में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, नगर निगम ने जमीन खाली कराया - नगर निगम

Dhamtari Municipal Corporation Action धमतरी के स्वामी विवेकानंद वार्ड में अवैध निर्माण को नगर निगम की टीम ने जमीदोज कर दिया. नगर निगम लगातार कब्जा करने वालों को जमीन खाली करने की चेतावनी दे रहा था. चेतावनी के बाद भी जब लोगों ने कब्जा नहीं हटाया तो बुलडोजर की मदद से निगम ने जमीन को खाली करा लिया. Dhamtari news

Dhamtari Municipal Corporation
धमतरी नगर निगम में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 15, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 9:18 AM IST

धमतरी नगर निगम का एक्शन

धमतरी: नगर निगम की टीम का लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है. शुक्रवार को भी नगर निगम की टीम ने स्वामी विवेकानंद वार्ड में अवैध कब्जे पर कार्रवाई की. निगम आयुक्त और उपायुक्त ने अवैध कब्जाधारियों को पहले ही चेतावनी जारी की थी. चेतावनी के बावजूद भी अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया जिसके बाद निगम के अमले ने बुलडोजर की मदद से अवैध दुकानों और मकानों को तोड़ दिया. निगम की टीम का कहना था कि वो लगातार लोगों को कब्जा हटाने की चेतावनी देते रहते हैं लेकिन कब्जा करने वाले चेतावनी को गंभीरता से नहीं ले रहे थे जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

नगर निगम का चला बुलडोजर: नगर निगम का कहना है कि लंबे वक्त लोगों ने अवैध तरीके से स्वामी विवेकानंद वार्ड में सरकार जमीन पर कब्जा जमा रखा था. कई जगह स्ठायी मकान भी बना लिए गए थे. लोगों ने जमीन पर कब्जा कर नाली तक का निर्माण करा लिया था. स्थानीय लोग भी इस कब्जे के खिलाफ लंबे वक्त से शिकायत कर रहे थे. निगम अमले ने जब अवैध कब्जों को हटाना शुरु किया तो कब्जाधारियों ने हंगामा करने की भी कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उनको वहां से हटा दिया और चेतावनी भी दी कि अगर वो सरकारी काम में बाधा डालेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर: नगर निगम की टीम ने कब्जा हटाने से पहले इलाके में मुनादी भी कराई थी. मुनादी के जरिए कब्जा करने वालों को सचेत भी किया गया था, बावजूद इसके लोगों ने कब्जा नहीं हटाया जिसके बाद कार्रवाई की गई. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि समय समय पर निगम की टीम अवैध कब्जे के खिलाफ मुहिम चलाती रहती है. लोग जमीन और दुकान की सीमा बढ़ाने के चक्कर में सड़क तक की जमीन पर कब्जा जमा लेते हैं.

रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नोटिस के बावजूद करते रहे मनमानी
धमतरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हटाए गए 20 से ज्यादा अवैध कब्जे
रायगढ़: अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

धमतरी नगर निगम का एक्शन

धमतरी: नगर निगम की टीम का लगातार बुलडोजर एक्शन जारी है. शुक्रवार को भी नगर निगम की टीम ने स्वामी विवेकानंद वार्ड में अवैध कब्जे पर कार्रवाई की. निगम आयुक्त और उपायुक्त ने अवैध कब्जाधारियों को पहले ही चेतावनी जारी की थी. चेतावनी के बावजूद भी अवैध कब्जे को नहीं हटाया गया जिसके बाद निगम के अमले ने बुलडोजर की मदद से अवैध दुकानों और मकानों को तोड़ दिया. निगम की टीम का कहना था कि वो लगातार लोगों को कब्जा हटाने की चेतावनी देते रहते हैं लेकिन कब्जा करने वाले चेतावनी को गंभीरता से नहीं ले रहे थे जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

नगर निगम का चला बुलडोजर: नगर निगम का कहना है कि लंबे वक्त लोगों ने अवैध तरीके से स्वामी विवेकानंद वार्ड में सरकार जमीन पर कब्जा जमा रखा था. कई जगह स्ठायी मकान भी बना लिए गए थे. लोगों ने जमीन पर कब्जा कर नाली तक का निर्माण करा लिया था. स्थानीय लोग भी इस कब्जे के खिलाफ लंबे वक्त से शिकायत कर रहे थे. निगम अमले ने जब अवैध कब्जों को हटाना शुरु किया तो कब्जाधारियों ने हंगामा करने की भी कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उनको वहां से हटा दिया और चेतावनी भी दी कि अगर वो सरकारी काम में बाधा डालेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर: नगर निगम की टीम ने कब्जा हटाने से पहले इलाके में मुनादी भी कराई थी. मुनादी के जरिए कब्जा करने वालों को सचेत भी किया गया था, बावजूद इसके लोगों ने कब्जा नहीं हटाया जिसके बाद कार्रवाई की गई. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि समय समय पर निगम की टीम अवैध कब्जे के खिलाफ मुहिम चलाती रहती है. लोग जमीन और दुकान की सीमा बढ़ाने के चक्कर में सड़क तक की जमीन पर कब्जा जमा लेते हैं.

रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नोटिस के बावजूद करते रहे मनमानी
धमतरी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हटाए गए 20 से ज्यादा अवैध कब्जे
रायगढ़: अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
Last Updated : Dec 16, 2023, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.