ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: शौचालय में सोने वाले गोपालराम को मिला आवास - धमतरी न्यूज

ETV भारत ने घर नहीं होने के कारण शौचालय में सोने के लिए मजबूर एक गरीब व्यक्ति की खबर दिखाई थी, जिसका असर हुआ है. वार्ड पार्षद रोशन केला गोपाल राम को तकरीबन 50 हजार रुपये आवास के लिए स्वीकृति दिलाई है.

Dhamtari Gopalram
गोपालराम
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 12:48 PM IST

धमतरी: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. हाल ही में हमने आवास नहीं मिलने के कारण शौचालय में सोने के लिए मजबूर एक गरीब व्यक्ति गोपाल राम की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद वार्ड पार्षद रोशन केला ने मामले में संज्ञान लेते हुए गोपाल राम की मदद करने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने अपने पार्षद निधि से गोपाल राम के लिए आवास का निर्माण करा रहे हैं. पार्षद ने ईटीवी भारत के प्रयास की सराहना भी की है.

ETV भारत की खबर का असर

बारिश में गिर गया था गोपालराम का घर
भखारा नगर पंचायत में रहने वाले गोपाल राम साहू मजदूरी के भरोसे जैसे-तैसे अपनी जिंदगी काट रहा था. गोपाल राम का एक मिट्टी का मकान था, लेकिन बारिश ने उससे मिट्टी का मकान भी छीन लिया. बारिश में गोपाल राम का घर ढह गया और वो सड़क पर आ गया. उनके पास न सिर ढंकने के लिए कोई जगह थी और न ही किसी का साथ.

शौचालय में रहने को मजबूर था गोपालराम
ऐसे में उनका सहारा बना स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया एक शौचालय. गोपाल राम इसी में रह रहने लगा. गोपाल के पास दस्तावेज भी नहीं थे, जिससे की उसे आवास योजना का लाभ मिल पाता. गोपाल राम को अवास दिलाने की तमाम कोशिश की गई, लेकिन सभी कोशिशें बेकार रही. क्योंकि जिस जमीन पर वो रह रहा था वह घास जमीन थी.

50 हजार राशि की स्वीकृति
गोपाल राम होटलों या फिर अन्य जगहों पर काम कर अपना गुजर बसर किया करता है. कभी काम नहीं मिलने से भूखे भी सोना पड़ता है. ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद पार्षद रोशन केला ने पार्षद निधि से गोपालराम को तकरीबन 50 हजार रुपए आवास के लिए स्वीकृति दिलाई है. फिलहाल गोपाल के लिए आवास तैयार होने लगा जो 1 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

धमतरी: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. हाल ही में हमने आवास नहीं मिलने के कारण शौचालय में सोने के लिए मजबूर एक गरीब व्यक्ति गोपाल राम की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद वार्ड पार्षद रोशन केला ने मामले में संज्ञान लेते हुए गोपाल राम की मदद करने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने अपने पार्षद निधि से गोपाल राम के लिए आवास का निर्माण करा रहे हैं. पार्षद ने ईटीवी भारत के प्रयास की सराहना भी की है.

ETV भारत की खबर का असर

बारिश में गिर गया था गोपालराम का घर
भखारा नगर पंचायत में रहने वाले गोपाल राम साहू मजदूरी के भरोसे जैसे-तैसे अपनी जिंदगी काट रहा था. गोपाल राम का एक मिट्टी का मकान था, लेकिन बारिश ने उससे मिट्टी का मकान भी छीन लिया. बारिश में गोपाल राम का घर ढह गया और वो सड़क पर आ गया. उनके पास न सिर ढंकने के लिए कोई जगह थी और न ही किसी का साथ.

शौचालय में रहने को मजबूर था गोपालराम
ऐसे में उनका सहारा बना स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया एक शौचालय. गोपाल राम इसी में रह रहने लगा. गोपाल के पास दस्तावेज भी नहीं थे, जिससे की उसे आवास योजना का लाभ मिल पाता. गोपाल राम को अवास दिलाने की तमाम कोशिश की गई, लेकिन सभी कोशिशें बेकार रही. क्योंकि जिस जमीन पर वो रह रहा था वह घास जमीन थी.

50 हजार राशि की स्वीकृति
गोपाल राम होटलों या फिर अन्य जगहों पर काम कर अपना गुजर बसर किया करता है. कभी काम नहीं मिलने से भूखे भी सोना पड़ता है. ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद पार्षद रोशन केला ने पार्षद निधि से गोपालराम को तकरीबन 50 हजार रुपए आवास के लिए स्वीकृति दिलाई है. फिलहाल गोपाल के लिए आवास तैयार होने लगा जो 1 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

Intro:धमतरी में ईटीवी भारत के खबर असर हुआ है.हाल ही में ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था कि कैसे एक गरीब व्यक्ति को आवास नही मिलने के कारण शौचालय में ही सोने को मजबूर है.इस खबर के बाद वार्ड पार्षद ने बेघर इंसान की मदद का बीड़ा उठाया और अपने मद से न सिर्फ राशि दी बल्कि आवास का निर्माण भी कराया.मौजूदा वक्त में उनका मकान तैयार हो चुका है और इस बेघर इंसान को उनका नया आशियाना मिलने जा रहा है.इधर पार्षद ने ईटीवी भारत के प्रयास की सराहना किया है.Body:दरअसल मामला धमतरी जिले के भखारा नगर पंचायत का है यहां रहने वाले गोपालराम साहू मजदूरी के भरोसे जैसे तैसे जिंदगी काट रहे थे.उनके परिवार में और कोई नही है उनका एकमात्र मिट्टी का मकान था जिसमे वह रह रहा था पर मिट्टी से बनी यह कच्ची मकान बरसात के मौसम में ढह गई.लिहाजा वह सड़क पर आ गया और उनके सर ढकने की जगह नही बची.ऐसे समय मे उनका सहारा बना शौचालय,जो स्वच्छ भारत मिशन द्वारा बनाया गया था.गोपाल इसी में दिन और रात गुजारा करता रहा.उनके पास ऐसे दस्तावेज भी नही था कि उन्हें आवास योजना का लाभ मिल पाता.उन्हें आवास योजना के लाभ दिलाने की तमाम कोशिश की गई लेकिन वह कोशिशे बेकार भी हुई क्योंकि जिस जमीन पर रह रहा था दरअसल वह घास जमीन थी.Conclusion:गोपालराम होटलों या फिर अन्य जगहों पर काम कर अपना गुजर बसर किया करता है कभी काम नही मिलने भूखे सोना भी पड़ता है.........

ईटीवी भारत मे इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद स्थानीय पार्षद रोशन केला ने इसे संज्ञान में लिया और बेघर इंसान की मदद के लिए आगे आये.उसने अपने पार्षद निधि से तकरीबन 50 हजार रु आवास के लिए स्वीकृति दिलाई.फिर क्या था गोपाल के लिए आवास तैयार होने लगा और 1 महीनों में ही आवास का काम पूरा हो गया और अब गोपाल का आशियाना तैयार हो चुका है जहां फिर से पहले की तरह अपना गुजर बसर कर सकता है.


बाइट.... गोपाल राम
बाइट... रोशन केला पार्षद वार्ड क्रमांक 15 नगर पंचायत भखारा

अभिमन्यु नेताम ईटीवी भारत धमतरी,9907441955
Last Updated : Feb 6, 2020, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.