धमतरी: जिले में एक बार फिर दंतैल हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली है. घटना मगरलोड ब्लॉक के चारभाटा की बताई जा रही है. जहां सोमवार रात करीब 12 बजे दंतैल हाथी गांव में घुस गया और सामुदायिक भवन में सो रहे ग्रामीण बुरी तरह कुचलकर मार डाला. मृतक का नाम सुखराम बताया जा रहा है. उसकी उम्र 45 वर्ष है. जो धिकुड़िया (मोहेरा) गांव का रहने वाला था और अपने सगे संबंधियों के घर आया हुआ था.
धमतरी में हाथी के कुचलने से मौत: बताया जा रहा है कि मगरलोड ब्लॉक में एक हाथी पिछले कुछ दिनों से विचरण कर रहा है. जिससे जनहानि के साथ फसलों को भी नुकसान हो रहा है. वन विभाग ने पहले ही मुनादी कर लोगों को अलर्ट किया था. लेकिन सुखराम रात को घर से निकलकर सामुदायिक भवन में सोने चला गया. इसी दौरान हाथी गांव में पहुंच गया और उसने सुखराम पर हमला कर दिया. हाथी के हमले के बाद सुखराम ने भागने की भी कोशिश की लेकिन हाथी के हमले से बच ना सका. फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीम ने व कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
Elephant Attack: गरियाबंद में हाथी के हमले में महिला की मौत, हाई अलर्ट पर वन विभाग
बीते शनिवार को गरियाबंद में हाथी ने रिहायशी इलाके में एक 50 साल की महिला को कुचल कर मार डाला. बोरिद इलाके में महिला शौच के लिए गई थी इसी दौरान हाथी ने महिला को बुरी तरह कुचलकर मार डाला. हाथी के हमले के बाद रहवासी काफी आक्रोशित हो गए. लोगों ने वन विभाग पर पहले से हाथी के आने की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया.