ETV Bharat / state

Weapons Ordered Online Seized In Dhamtari : धमतरी में ऑनलाइन मंगवाए गए हथियार जब्त, पुलिस ने वॉर्निंग देकर छोड़ा - शॉपिंग साइट्स

Weapons Ordered Online Seized धमतरी में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार हथियार मंगवाने वालों को पुलिस ने चेतावनी दी है. साइबर टीम की मदद से पुलिस ने 40 से ज्यादा धारदार हथियार मंगवाने वाले लोगों को ट्रेस किया और सभी से हथियार जमा करवाएं. इतना ही नही पुलिस ने वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में हथियार सहित स्टेटस लगाने वालों पर भी नजर रखी है. हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Weapons Ordered Online Seized
धमतरी में ऑनलाइन मंगवाए गए हथियार जब्त
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2023, 9:20 PM IST

धमतरी : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस क्षेत्र में चाकूबाजी और दूसरे किस्म के अपराध पर निगरानी रखे हुए है.इसी कड़ी में एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर ऑनलाइन साइट से धारदार हथियार मंगवाने वालों पर साइबर टीम की मदद से नजर रखी जा रही है.ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.एएसपी मधुलिका सिंह के मुताबिक अवैध रूप से धारदार हथियार, बटन वाले चाकू रखने वालों पर पुलिस की नजर है.

धारदार हथियार मंगवाने वालों के खिलाफ सख्ती : धारदार हथियारों को पास रखने वालों के कारण कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से हथियार मंगवाए जाने की सूचना मिलने पर साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी हासिल की गई. जिन्होंने इस प्रकार के हथियार मंगाए हैं. इसके बाद हथियार मंगाने वालों से संपर्क कर उनके हथियार बरामद कर लिए गए. ऐसे सभी से हथियार मंगाने का कारण पूछा गया.

''कुछ लोगों ने घरेलू काम और कुछ युवकों ने फैशन शौक के कारण इस प्रकार के डिजाइनर चाकू मंगाए थे.सभी हथियार को बरामद कर लिया गया. सबी को समझाया गया कि दोबारा हथियार के साथ पकड़ाए तो कार्यवाई की जाएगी.'' - मधुलिका सिंह, एएसपी

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, गुंडे और बदमाशों में मची खलबली
भिलाई गैंगरेप का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, ओड़िसा से हुई धरपकड़
देसी कट्टा दिखाकर ग्रामीणों को धमकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

अब तक कितने हथियार हुए जब्त : साइबर सेल की कार्रवाई में 40 हथियार जब्त किए गए हैं. जिसमें 21 बटन वाले चाकू, 12 धारदार चाकू, 1 पेन चाकू, 1 लाइटर पिस्टल और 2 एयर पिस्टल बरामद हुए हैं. इन हथियारों को मंगवाने वाले ज्यादातर युवा हैं.जिनकी उम्र 17 से 25 साल के बीच है. पुलिस ने इन युवकों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को इस तरह के हथियारों को ना रखने की समझाइश दें. भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइट्स से संपर्क कर पुलिस जानकारी मांगेगी. साथ ही लोकल विक्रेताओं को भी फैंसी चाकू छुरी नहीं बेचने को कहा जाएगा.

धमतरी : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस क्षेत्र में चाकूबाजी और दूसरे किस्म के अपराध पर निगरानी रखे हुए है.इसी कड़ी में एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर ऑनलाइन साइट से धारदार हथियार मंगवाने वालों पर साइबर टीम की मदद से नजर रखी जा रही है.ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.एएसपी मधुलिका सिंह के मुताबिक अवैध रूप से धारदार हथियार, बटन वाले चाकू रखने वालों पर पुलिस की नजर है.

धारदार हथियार मंगवाने वालों के खिलाफ सख्ती : धारदार हथियारों को पास रखने वालों के कारण कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से हथियार मंगवाए जाने की सूचना मिलने पर साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी हासिल की गई. जिन्होंने इस प्रकार के हथियार मंगाए हैं. इसके बाद हथियार मंगाने वालों से संपर्क कर उनके हथियार बरामद कर लिए गए. ऐसे सभी से हथियार मंगाने का कारण पूछा गया.

''कुछ लोगों ने घरेलू काम और कुछ युवकों ने फैशन शौक के कारण इस प्रकार के डिजाइनर चाकू मंगाए थे.सभी हथियार को बरामद कर लिया गया. सबी को समझाया गया कि दोबारा हथियार के साथ पकड़ाए तो कार्यवाई की जाएगी.'' - मधुलिका सिंह, एएसपी

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान, गुंडे और बदमाशों में मची खलबली
भिलाई गैंगरेप का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, ओड़िसा से हुई धरपकड़
देसी कट्टा दिखाकर ग्रामीणों को धमकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

अब तक कितने हथियार हुए जब्त : साइबर सेल की कार्रवाई में 40 हथियार जब्त किए गए हैं. जिसमें 21 बटन वाले चाकू, 12 धारदार चाकू, 1 पेन चाकू, 1 लाइटर पिस्टल और 2 एयर पिस्टल बरामद हुए हैं. इन हथियारों को मंगवाने वाले ज्यादातर युवा हैं.जिनकी उम्र 17 से 25 साल के बीच है. पुलिस ने इन युवकों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को इस तरह के हथियारों को ना रखने की समझाइश दें. भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइट्स से संपर्क कर पुलिस जानकारी मांगेगी. साथ ही लोकल विक्रेताओं को भी फैंसी चाकू छुरी नहीं बेचने को कहा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.