धमतरी: सोमवार को कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, जन औषधि केंद्र, कोरोना जांच केंद्र सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने स्वास्थ्य सहित मूलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को देखा.
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल में नियमित रूप से स्वास्थ्य लाभ के लिए आमजन की आवाजाही होती रहती है. ऐसे में संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में सिविल सर्जन एसएमएम मूर्ति से बात की. साथ ही अस्पताल में रोगियों से प्रत्यक्ष होने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट की व्यवस्था और कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के लिए समस्त उपाय करवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- धमतरी: पुलिस आरक्षक पर दादागिरी का आरोप, पेट्रोल पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़
मरीजों की बढ़ सकती है संख्या
कलेक्टर ने कहा कि जिले में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक कंटेनमेंट जोन घोषित होने की वजह से लोगों की आवाजाही कम है, लेकिन कंटेनमेंट जोन हटने के बाद जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, जिसके लिए अस्पताल में CMHO को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कलेक्टर ने सभी को शासन-प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करवाने का निर्देश दिया है. इस दौरान अस्पताल में बेवजह भीड़ न बढ़ाने, लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहने के लिए कहा गया है.
कोरोना संक्रमित डॉक्टर का चल रहा इलाज
कलेक्टर ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पर कहा कि, शासन स्तर पर पत्राचार के माध्यम से मांग चल रही है. अभी कुछ डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्वस्थ होते ही वह वापस लौटकर अपनी सेवाएं देगें. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ CMHO डॉक्टर डीके तुर्रे, सिविल सर्जन डॉक्टर एसएमएम मूर्ति सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.