धमतरी: जिले में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. मगरलोड में 5 साल पहले बनाए गए आदिवासी छात्रावास की खंडहर में तब्दील होने वाली खबर को प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और कलेक्टर रजत बंसल ने मगरलोड दौरे के बीच आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण किया.
कलेक्टर ने कहा, 'कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को भी शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. वहां इतनी जगह नहीं है कि बच्चे वहां पढ़ पाएं और रह पाए इसलिए जो मगरलोड का नया हॉस्टल है, वहां पर दोनों को शिफ्ट किया जाएगा. वहीं सुरक्षा के लिए महिलाकर्मियों और गार्ड्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी.'
करोड़ों में बना आदिवासी छात्रावास
बता दें कि मगरलोड में आदिवासी छात्रावास तो बना दिया गया था, लेकिन उसके बाद यहां किसी ने झांकने तक की जहमत नहीं उठाई थी. वहीं इस निरीक्षण से पहले ही छात्रावास में उगे घास की सफाई कर दी गई. लगभग 5 साल पहले इस छात्रावास का करोड़ों की लागत से निर्माण कराया गया था पर इसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा था.
ETV भारत ने दिखाई थी खबर
ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया. इस खबर के बाद धमतरी कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लिया और खुद मौके पर पहुंचे और आदिवासी छात्रावास का निरीक्षण कर अधिकारियों को इस पर काम करने के लिए निर्देशित किया.