धमतरी: राम वनगमन पथ पर 16 दिसंबर को धमतरी जिले में बाइक रैली निकाली जाएगी. यह रैली बांसपानी से होकर रुद्री, मगरलोड के मधुबन होते हुए राजिम पहुंचेगी. इस बाइक रैली में कलेक्टर, एसपी के अलावा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ साथ राजनीतिक दल के लोग शामिल होंगे.
राम वन गमन पथ पर बाइक रैली का आयोजन
कलेक्टर जेपी मौर्य ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में राम वनगमन पथ पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राम वन गमन पथ पर आयोजित बाइक रैली कांकेर सीमा से होकर सुबह 8 बजे धमतरी सीमा में प्रवेश करेगी. नगरी ब्लॉक के बांसपानी से शुरू होकर बाइक रैली सिहावा नगरी कुकरेल भोयना से होकर रुद्रेश्वर धाम रुद्री पहुंचेगी. इस रैली में कलेक्टर, एसपी के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी 100 बाइक लेकर चलेंगे. इस रैली को लेकर सोमवार को सभी राजनीतिक दलों की बैठक लेकर उन्हें भी आमंत्रित किया गया और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.
कलेक्टर की लोगों से अपील
कलेक्टर जेपी मौर्य ने बाइक रैली में शामिल होने वालों से आग्रह किया है कि बिना हेलमेट के बाइक रैली में शामिल ना हों. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि शराब पीकर रैली में शामिल ना हों. कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को मास्क पहने कहा गया है. बाइक रैली में शामिल होने वाले किसी भी मोटरसाइकिल में कोई पेट्रोल आदि की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होगी.
राम मंडलियों को भी कोई राशि नहीं दी जाएगी. स्वयं के खर्च में पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. रुद्री रुद्रेश्वर धाम के पास दोपहर में लंच की व्यवस्था की गई है. यहां से बाइक रैली मगरलोड क्षेत्र से होकर मधुबन पहुंचेगी. यहां चाय की व्यवस्था की गई है. सूर्यास्त के पहले बाइक रैली राजिम पहुंचेगी.