ETV Bharat / state

Dead Body Of Leopard: धमतरी में तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप, वन विभाग ने शुरू की जांच

धमतरी में तालाब के किनारे मादा तेंदुए का शव मिला है. वन विभाग की जांच में तेंदुए की उम्र तीन से चार साल बताई जा रही है. दो तेंदुए की लड़ाई में इस तेंदुए की मौत की बात कही जा रही है. Leopard carcass found in Dhamtari

Leopard carcass found in Dhamtari
धमतरी में तेंदुए का शव बरामद
author img

By

Published : May 21, 2023, 4:16 PM IST

Updated : May 21, 2023, 5:15 PM IST

मणि वासगन डीएफओ गरियाबंद

धमतरी: धमतरी वन मंडल के नगरी रेंज में एक मादा तेंदुए का शव पाया गया है. ये शव दलदली गांव के कक्ष क्रमांक 295 में तालाब के किनारे मिला है. मृत तेंदुए की उम्र 3 से 4 साल बताई जा रही है.

तेंदुए की आपसी लड़ाई का नतीजा: वन विभाग के मुताबिक शनिवार रात मृत तेंदुए का दूसरे तेंदुए से संघर्ष हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव तालाब के पास मिला है. मृत तेंदुआ पानी की तालश में तालाब के पास आया होगा, इस बीच दो तेंदुएं की लड़ाई में एक की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के बाद शव को जला दिया गया: वन विभाग की टीम ने तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. जिसके बाद शव को नियम के अनुसार जला दिया गया.

कांकेर में मिला था तेंदुआ: कुछ दिनों पहले कांकेर बाईपास रोड पर तेंदुआ नजर आया था. ये तेंदुआ सड़क पर मृत पड़े मवेशी के पास देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस तरह की घटनाएं कांकेर और धमतरी के इलाकों में लगातार हो रही है.

यह भी पढ़ें:

  1. Raipur News: सीजीपीएससी रिजल्ट विवाद को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने सीएम को दिखाए काले झंडे
  2. बालोद के राइस मिल में हाथियों ने मचाया उत्पात
  3. ETV Bharat News Impect: अम्बिकापुर की बेटी आरती दास का सरकारी पैसे से होगा इलाज

अक्सर गर्मी के मौसम में जंगली जानवर पानी और भोजन की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं. इस बीच जानवरों और मानव के संघर्ष भी देखने को मिलता है. जिसमें कई बार लोगों का जानें चली जाती है तो कई बार जानवर की मौत हो जाती है.

मणि वासगन डीएफओ गरियाबंद

धमतरी: धमतरी वन मंडल के नगरी रेंज में एक मादा तेंदुए का शव पाया गया है. ये शव दलदली गांव के कक्ष क्रमांक 295 में तालाब के किनारे मिला है. मृत तेंदुए की उम्र 3 से 4 साल बताई जा रही है.

तेंदुए की आपसी लड़ाई का नतीजा: वन विभाग के मुताबिक शनिवार रात मृत तेंदुए का दूसरे तेंदुए से संघर्ष हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव तालाब के पास मिला है. मृत तेंदुआ पानी की तालश में तालाब के पास आया होगा, इस बीच दो तेंदुएं की लड़ाई में एक की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के बाद शव को जला दिया गया: वन विभाग की टीम ने तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. जिसके बाद शव को नियम के अनुसार जला दिया गया.

कांकेर में मिला था तेंदुआ: कुछ दिनों पहले कांकेर बाईपास रोड पर तेंदुआ नजर आया था. ये तेंदुआ सड़क पर मृत पड़े मवेशी के पास देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस तरह की घटनाएं कांकेर और धमतरी के इलाकों में लगातार हो रही है.

यह भी पढ़ें:

  1. Raipur News: सीजीपीएससी रिजल्ट विवाद को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने सीएम को दिखाए काले झंडे
  2. बालोद के राइस मिल में हाथियों ने मचाया उत्पात
  3. ETV Bharat News Impect: अम्बिकापुर की बेटी आरती दास का सरकारी पैसे से होगा इलाज

अक्सर गर्मी के मौसम में जंगली जानवर पानी और भोजन की तलाश में शहर की ओर रुख करते हैं. इस बीच जानवरों और मानव के संघर्ष भी देखने को मिलता है. जिसमें कई बार लोगों का जानें चली जाती है तो कई बार जानवर की मौत हो जाती है.

Last Updated : May 21, 2023, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.