ETV Bharat / state

Unseasonal rain in Dhamtari:बेमौसम बारिश का कहर, सब्जी फसल उगाने वाले किसानों को भारी नुकसान - सब्जी फसल उगाने वाले किसानों को अधिक नुकसान

धमतरी में बेमौसम हुई बारिश (unseasonal rain in Dhamtari) से किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. खासकर सब्जी फसल उगाने वाले किसानों को अधिक नुकसान(Damage to farmers growing vegetable crops) हुआ है.

Unseasonal rain in Dhamtari
धमतरी में बेमौसम हुई बारिश
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:48 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 7:50 PM IST

धमतरीः पिछले कुछ दिनों से हुए बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बनकर (unseasonal rain in Dhamtari)आई है. इस बारिश में कई किसानों की मेहनत में पानी फिर गया गया है. हालांकि जिन किसानों ने फसलों का बीमा (farmers crop insurance) करवाया था, उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. लेकिन सब्जी का फसल (Vegetable crops) उगाने वाले किसान मायूस नजर आ रहे हैं.सब्जी का फसल उगाने वाले किसानों को अधिक नुकसान हुआ है... बारिश के कारण सब्जी के फसल में कीट लग गई है, जिसके कारण फसल उत्पादन काफी प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है.

सब्जी फसल उगाने वाले किसानों को अधिक नुकसान

Wedding ceremonies: Raipur के शादी समारोहों में बढ़ा DJ का क्रेज

बेमौसम बारिश से सब्जी फसलों को खासा नुकसान

बता दें कि धमतरी शहर के अलावा आसपास के गांव लोहरसी, कोलियारी, खरेंगा, करेठा, सहित आसपास के गांव में सब्जी का उत्पादन होता है. जिसके कारण शहर में इन स्थानों से सब्जियों की आपूर्ति की जाती है. इन गांवों के किसान फसल में हो रही बीमारी से परेशान हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण सब्जी फसल को काफी पहुंचा है. वहीं, बारिश थमने के बाद तैयार हो रही सब्जी फसल में कीट की समस्या आ गई है. यानी कि जितनी लागत हुई है उसकी भरपाई भी इस बार नहीं हो पाएगी.

कीटनाशक दवा का इस्तेमाल कर रहे किसान

कई किसानों का तो कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण सब्जी के फसलों में फफूंद लगने लगा है. तो किसी फसल में इल्ली की भी शिकायत है. किसान इन दिनों कीटनाशक दवा विक्रेताओं से दवा खरीद कर उपचार कर रहे हैं. वही, इस संबंध में कृषि अधिकारी का कहना है कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित पटवारी और संयुक्त टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिनका नुकसान हुआ है. उन्हें आरबीसी 6-4 के तहत फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. जिन किसानों ने फसल बीमा करवा रखा था. उन्हें बीमा की राशि मिलेगी. यानी कि कुल मिलाकर किसानों पर बेमोसम की बारिश ने कहर बरपा दिया है.

धमतरीः पिछले कुछ दिनों से हुए बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बनकर (unseasonal rain in Dhamtari)आई है. इस बारिश में कई किसानों की मेहनत में पानी फिर गया गया है. हालांकि जिन किसानों ने फसलों का बीमा (farmers crop insurance) करवाया था, उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. लेकिन सब्जी का फसल (Vegetable crops) उगाने वाले किसान मायूस नजर आ रहे हैं.सब्जी का फसल उगाने वाले किसानों को अधिक नुकसान हुआ है... बारिश के कारण सब्जी के फसल में कीट लग गई है, जिसके कारण फसल उत्पादन काफी प्रभावित होने की आशंका जतायी जा रही है.

सब्जी फसल उगाने वाले किसानों को अधिक नुकसान

Wedding ceremonies: Raipur के शादी समारोहों में बढ़ा DJ का क्रेज

बेमौसम बारिश से सब्जी फसलों को खासा नुकसान

बता दें कि धमतरी शहर के अलावा आसपास के गांव लोहरसी, कोलियारी, खरेंगा, करेठा, सहित आसपास के गांव में सब्जी का उत्पादन होता है. जिसके कारण शहर में इन स्थानों से सब्जियों की आपूर्ति की जाती है. इन गांवों के किसान फसल में हो रही बीमारी से परेशान हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण सब्जी फसल को काफी पहुंचा है. वहीं, बारिश थमने के बाद तैयार हो रही सब्जी फसल में कीट की समस्या आ गई है. यानी कि जितनी लागत हुई है उसकी भरपाई भी इस बार नहीं हो पाएगी.

कीटनाशक दवा का इस्तेमाल कर रहे किसान

कई किसानों का तो कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण सब्जी के फसलों में फफूंद लगने लगा है. तो किसी फसल में इल्ली की भी शिकायत है. किसान इन दिनों कीटनाशक दवा विक्रेताओं से दवा खरीद कर उपचार कर रहे हैं. वही, इस संबंध में कृषि अधिकारी का कहना है कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित पटवारी और संयुक्त टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिनका नुकसान हुआ है. उन्हें आरबीसी 6-4 के तहत फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. जिन किसानों ने फसल बीमा करवा रखा था. उन्हें बीमा की राशि मिलेगी. यानी कि कुल मिलाकर किसानों पर बेमोसम की बारिश ने कहर बरपा दिया है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.