ETV Bharat / state

धमतरी में दो महीने पहले बनी अच्छी सड़क का हुआ ये हाल

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में गढ़ डोंगरी और लटियारा के बीच बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. सड़क निर्माण में इतना खराब काम हुआ है कि दो माह पहले ही बनी प्रधानमंत्री सड़क बरसात होते ही उखड़ गई है.

corruption on road construction
प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 1:06 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो माह पहले बनी प्रधानमंत्री सड़क उखड़ने लगी है. नगरी ब्लॉक में गढ़ डोंगरी और लटियारा के बीच बनी इस सड़क में इतना घटिया काम हुआ है कि इसके ऊपर से जैसे ही कोई गाड़ी गुजरती है डामर की परतें उखड़ जाती है. ऊपर से बरसात के कारण जगह जगह से सड़क बह गई है. उखड़ी सड़कों पर ठेकेदार मरम्मत के नाम पर लीपा पोती करते नजर आ रहे हैं. जिस सड़क का बेस ही ठीक नहीं है, उसके ऊपर कितना भी डामर बिछाया जाए, वो उखड़ेगी ही है. इस सड़क निर्माण के खराब स्तर से आस पास के ग्रामीणों में नाराजगी है. धमतरी कलेक्टर ने इस मामले में जांच की बात कही है.

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार
सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी: धमतरी से महज 70 किलोमीटर दूर बसे लटियारा से गढ़डोगरी गांव तक पहले सड़क नहीं थी. ग्रामीण समेत स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सड़क निर्माण के लिए गांव के लोगों को कई बार ज्ञापन देकर आंदोलन करने पड़े थे. यहां तक कि गांव तक सड़क न होने से ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान न करने का फैसला भी किया था. लेकिन अब सड़क बनी भी है तो वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: धमतरी में बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल

सड़क निर्माण में भारी अनियमितता: धमतरी जिले नगरी ब्लाॅक के लटियारा से गढ़डोगरी रैयत मार्ग तक बनी करीब 2 किमी लम्बी प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हो गई है. सड़क की हालत यह है कि जगह जगह डामर उखड़ रहे हैं और मिट्टी गड्ढे हो गये हैं. डामर के परतें हाथों से ही उखड़ रही है. सड़क मार्ग में अब लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि "ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई. जिसका नतीजा यह हुआ कि सड़क बरसात नहीं झेल पा रही. वाहनों के चलने से सड़क का डामर उखड़ रहा हैं. जिससे वाहनों के टायर सड़क में धंस रही है.

कारनामों को छुपाने कर रहे लीपापोती: गांववाले बता रहे हैं कि सड़क में मिट्टी एवं गिट्टी को ठीक से दबाया नहीं गया था, उसके ऊपर ही डामरीकरण कर दिया गया. जिसका नतीजा यह हुआ की इस वर्ष की बारिश में 2 महीने पहले बने सड़क के डामर तो उखड़ने के साथ ही गड्ढे हो गए हैं. गुणवत्ताहीन काम करने से अब यह सड़क चलने योग्य नहीं है. ठेकेदार द्वारा अपनी कारनामों को छुपाने के लिए डस्ट का चूर्ण, गिट्टी व सीमेंट डालकर लीपापोती कर रहे हैं. यहां सड़क निर्माण कार्य का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है और न ही सड़क की लागत से लेकर निर्माण कार्य में लगने वाले मटेरियल का ब्यौरा चस्पा किया गया है.

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो माह पहले बनी प्रधानमंत्री सड़क उखड़ने लगी है. नगरी ब्लॉक में गढ़ डोंगरी और लटियारा के बीच बनी इस सड़क में इतना घटिया काम हुआ है कि इसके ऊपर से जैसे ही कोई गाड़ी गुजरती है डामर की परतें उखड़ जाती है. ऊपर से बरसात के कारण जगह जगह से सड़क बह गई है. उखड़ी सड़कों पर ठेकेदार मरम्मत के नाम पर लीपा पोती करते नजर आ रहे हैं. जिस सड़क का बेस ही ठीक नहीं है, उसके ऊपर कितना भी डामर बिछाया जाए, वो उखड़ेगी ही है. इस सड़क निर्माण के खराब स्तर से आस पास के ग्रामीणों में नाराजगी है. धमतरी कलेक्टर ने इस मामले में जांच की बात कही है.

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार
सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी: धमतरी से महज 70 किलोमीटर दूर बसे लटियारा से गढ़डोगरी गांव तक पहले सड़क नहीं थी. ग्रामीण समेत स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सड़क निर्माण के लिए गांव के लोगों को कई बार ज्ञापन देकर आंदोलन करने पड़े थे. यहां तक कि गांव तक सड़क न होने से ग्रामीणों ने चुनाव में मतदान न करने का फैसला भी किया था. लेकिन अब सड़क बनी भी है तो वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है.

यह भी पढ़ें: धमतरी में बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल

सड़क निर्माण में भारी अनियमितता: धमतरी जिले नगरी ब्लाॅक के लटियारा से गढ़डोगरी रैयत मार्ग तक बनी करीब 2 किमी लम्बी प्रधानमंत्री सड़क जर्जर हो गई है. सड़क की हालत यह है कि जगह जगह डामर उखड़ रहे हैं और मिट्टी गड्ढे हो गये हैं. डामर के परतें हाथों से ही उखड़ रही है. सड़क मार्ग में अब लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि "ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई. जिसका नतीजा यह हुआ कि सड़क बरसात नहीं झेल पा रही. वाहनों के चलने से सड़क का डामर उखड़ रहा हैं. जिससे वाहनों के टायर सड़क में धंस रही है.

कारनामों को छुपाने कर रहे लीपापोती: गांववाले बता रहे हैं कि सड़क में मिट्टी एवं गिट्टी को ठीक से दबाया नहीं गया था, उसके ऊपर ही डामरीकरण कर दिया गया. जिसका नतीजा यह हुआ की इस वर्ष की बारिश में 2 महीने पहले बने सड़क के डामर तो उखड़ने के साथ ही गड्ढे हो गए हैं. गुणवत्ताहीन काम करने से अब यह सड़क चलने योग्य नहीं है. ठेकेदार द्वारा अपनी कारनामों को छुपाने के लिए डस्ट का चूर्ण, गिट्टी व सीमेंट डालकर लीपापोती कर रहे हैं. यहां सड़क निर्माण कार्य का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है और न ही सड़क की लागत से लेकर निर्माण कार्य में लगने वाले मटेरियल का ब्यौरा चस्पा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.