ETV Bharat / state

Dhamtari ravan dahan update : जानिए कहां 10 सिर वाले रावण ने खा ली नौकरी - रावण पूरा नहीं जलने पर निगम कर्मी निलंबित

Dhamtari ravan dahan update रावण दहन कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले निगम कर्मचारी को निलंबित किया गया punished for Ravana head not burn है. साथ ही इस मामले में चार अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. धमतरी के रामलीला मैदान में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन चर्चा का विषय बन गया था. रावण दहन के बाद पुतले का शरीर तो जल गया. लेकिन 10 सिर में से एक भी सिर नहीं जला. जिससे लोगों में हास्य के साथ आक्रोश भी देखने को मिला था.

रावण पूरा नहीं जलने पर निगम कर्मी निलंबित
रावण पूरा नहीं जलने पर निगम कर्मी निलंबित
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 3:03 PM IST

धमतरी : रावण का पुतला बनाने में कर्मचारी ने लापरवाही बरती थी. जिसके कारण दहन के बाद भी रावण के सारे सिर सही सलामत बचे (Ravana head not burn on Dussehra in Dhamtari ) रहे. इस पुतले में आग लगी तो पूरा ढांचा तो जल गया लेकिन सिर बच गए. बस फिर क्या था रावण अपने बचे हुए सिर से लोगों को जलने के बाद भी घूर रहा था. इस बात को लेकर निगम की काफी फजीहत हुई.लिहाजा काम में लापरवाही बरतने के कारण पुतला बनाने वाले कर्मचारी पर ही गाज गिर गई. दशहरा का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया गया था. जहां तीस फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ था. Ravana head not burn on Dussehra

धमतरी : रावण का पुतला बनाने में कर्मचारी ने लापरवाही बरती थी. जिसके कारण दहन के बाद भी रावण के सारे सिर सही सलामत बचे (Ravana head not burn on Dussehra in Dhamtari ) रहे. इस पुतले में आग लगी तो पूरा ढांचा तो जल गया लेकिन सिर बच गए. बस फिर क्या था रावण अपने बचे हुए सिर से लोगों को जलने के बाद भी घूर रहा था. इस बात को लेकर निगम की काफी फजीहत हुई.लिहाजा काम में लापरवाही बरतने के कारण पुतला बनाने वाले कर्मचारी पर ही गाज गिर गई. दशहरा का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया गया था. जहां तीस फिट ऊंचे रावण के पुतले का दहन हुआ था. Ravana head not burn on Dussehra

Last Updated : Oct 7, 2022, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.