धमतरी: मगरलोड ब्लॉक के मोहंदी गांव में एक 6 साल के बच्चे की अचानक अधूरे सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई है. बच्चे की मौत से उसके पिता और मां को गहरा सदमा लगा है, जिसके बाद दोनों को बेसुध हालत में मगरलोड सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना उस समय की है जब 6 साल का मासूम मयंक सिन्हा रोज की तरह अपने घर से बाहर खेलने निकला था, लेकिन समय पर घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि बच्चे की लाश दस फीट गहरे गड्ढे में गिरी मिली, जिसमें पानी भरा हुआ था.
बताया जा रहा है कि ये गड्ढा सेप्टिक टैंक बनाने के लिये खोदा गया था, लेकिन इसे खुला छोड़ दिया गया था. घटना से नाराज लोगों ने गड्ढा खुदवाने वाले और गांव के सरपंच के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल मगरलोड पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.