धमतरी: मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया गया है. लोगों को योजना का लाभ दिलाने और योजना की जानकारी के लिए इसकी शुरूआत शहर के वार्ड क्रमांक 1 हाटकेश्वर से किया गया है. योजना के तहत धमतरी नगर निगम को शासन दो एंबुलेंस देगा. जिसमें एक एंबुलेंस शुक्रवार से ही शुरू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत सरकार घर के दरवाजे तक अस्पताल पहुंचाने की तैयारी कर रही है. इस चलते-फिरते अस्पताल में सामान्य पैथोलॉजी जांच के साथ अति आवश्यक दवाओं का भी पूरा इंतजाम रहेगा. आपात स्थिति में मरीजों और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा. धमतरी नगर में ऐसी सुविधा जल्द मुहैया कराने हेतु शासन की जन कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया गया है.
पढ़ें: जगदलपुर: केंद्रीय जेल के बंदी की उपचार के दौरान हुई थी मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
महापौर ने दी जानकारी
योजना के शुभारंभ के दौरान कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, हर्षद मेहता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन लालवानी और आयुक्त आशीष टिकरिहा मौजूद थे. महापौर विजय देवांगन ने शासन की इस जनकल्याणकारी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि योजना का उद्देश्य स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांच, उपचार और दवाईयां उपलब्ध कराना है. स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत चर्चा और अन्य माध्यम से परिवार नियोजन के उपाय को बताना है.
स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों का पता चलने पर जिला चिकित्सालय/उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रेफर करने जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी. स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्रदान की जाएगी.