धमतरी : कुरुद विधानसभा में बीजेपी ने अजय चंद्राकर और कांग्रेस ने तारिणी नीलम चंद्राकर को मौका दिया है. मतदाताओं की संख्या देखी जाए तो 208655 मतदाता मौजूद हैं. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 104465 हैं. वहीं 104188 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर से 2 मतदाता यहां मतदान करके अपना नेता चुनते हैं. 2023 में मतदान प्रतिशत 90.17 है.
हार जीत का फैक्टर : इस विधानसभा क्षेत्र में साहू मतदाता अधिक हैं. लेकिन कुर्मी वोट भी चुनाव प्रभावित करते हैं. 51 फीसदी महिला मतदाता है. इस क्षेत्र में करीब 1 लाख साहू मतदाता हैं.इसके अलावा करीब 35 हजार कुर्मी मतदाता है.हालांकि यहां जातिगत चुनाव मायने नहीं रखते हैं.कुरुद के मतदाताओं की जागरुकता इस बात से भी दिखती है कि वे मतदान के अधिकार का उपयोग करने में आगे रहते हैं.
2018 में चुनावी परिणाम : 2018 विधानसभा चुनाव में अजय चन्द्राकर एक बार फिर चुनाव जीतकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अजय चंद्रकार को बीते चुनाव में 72922 वोट मिले थे,वहीं कांग्रेस से बागी रहे नीलम चन्द्राकर को 60605 वोट मिले. वहीं कांग्रेस पिछले चुनाव में यहां तीसरे नंबर पर सिमट कर रह गई.कांग्रेस के लक्ष्मीकांत साहू को 26483 मिले थे.पिछले चुनाव में इस विधानसभा में 88.41 फीसदी वोटिंग हुई थी.