ETV Bharat / state

धमतरी: लोगों ने चंदा कर वार्ड में लगवाए CCTV कैमरा, आए दिन हो रही चोरी से थे परेशान

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:17 PM IST

वार्ड में बढ़ते अपराध को देखते हुए वार्डवासियों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर CCTV कैमरा लगवाया है. जिससे अब अपराधों पर लगाम लगेगी.

लोगों ने चंदा कर वार्ड में लगवाए CCTV

धमतरी: चोरी की घटनाओं से परेशान जालमपुर वार्ड के ग्रामीणों ने खुद ही अपनी सुरक्षा करने की ठानी और चंदा कर वार्ड में CCTV कैमरे लगवा लिए.

धमतरी के जालमपुर वार्ड की पहचान असामाजिक तत्वों और कई अपराध वाले वार्ड के तौर पर बन रही थी. वार्ड की गलियों और चौराहों में रोजाना होने वाले झगड़ों और मारपीट से लोग परेशान रहते थे. इसके अलावा लगातार हो रही चोरी की वजह से भी लोग दिक्कत में थे.

24 घंटे वार्ड की निगरानी करेगा CCTV कैमरा
जालमपुर स्वच्छता समिति और एकता मंच के आह्वान पर पूरे मोहल्ले से चंदा इकट्ठा कर जालमपुर चौक में CCTV कैमरे लगाए गए. ये CCTV कैमरे 24 घंटे काम करेंगे. इसके साथ ही इनके जरिए इलाके में होने वाले हर एक मूवमेंट की निगरानी की जा सकेगी.

पढ़ें- SPECIAL: कुपोषण से बिगड़े हालात, ग्रामीण ही नहीं छत्तीसगढ़ के शहरी इलाके भी प्रभावित

पुलिस से शिकायत न होने से बढ़ रहे थे अपराध
वार्ड में कोई अगर पुलिस के पास किसी की शिकायत करता तो उस पर हमला होने का खतरा रहता था. शिकायत नहीं होने से यहां के असामाजिक तत्वों को पुलिस और कानून का भी कोई डर नहीं रह गया था. इससे निपटने के लिए लोगों ने आधुनिक पहरेदारी बैठने का फैसला किया. अब कोई भी समस्या होती है तो किसी को सबूत और गवाह बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

धमतरी: चोरी की घटनाओं से परेशान जालमपुर वार्ड के ग्रामीणों ने खुद ही अपनी सुरक्षा करने की ठानी और चंदा कर वार्ड में CCTV कैमरे लगवा लिए.

धमतरी के जालमपुर वार्ड की पहचान असामाजिक तत्वों और कई अपराध वाले वार्ड के तौर पर बन रही थी. वार्ड की गलियों और चौराहों में रोजाना होने वाले झगड़ों और मारपीट से लोग परेशान रहते थे. इसके अलावा लगातार हो रही चोरी की वजह से भी लोग दिक्कत में थे.

24 घंटे वार्ड की निगरानी करेगा CCTV कैमरा
जालमपुर स्वच्छता समिति और एकता मंच के आह्वान पर पूरे मोहल्ले से चंदा इकट्ठा कर जालमपुर चौक में CCTV कैमरे लगाए गए. ये CCTV कैमरे 24 घंटे काम करेंगे. इसके साथ ही इनके जरिए इलाके में होने वाले हर एक मूवमेंट की निगरानी की जा सकेगी.

पढ़ें- SPECIAL: कुपोषण से बिगड़े हालात, ग्रामीण ही नहीं छत्तीसगढ़ के शहरी इलाके भी प्रभावित

पुलिस से शिकायत न होने से बढ़ रहे थे अपराध
वार्ड में कोई अगर पुलिस के पास किसी की शिकायत करता तो उस पर हमला होने का खतरा रहता था. शिकायत नहीं होने से यहां के असामाजिक तत्वों को पुलिस और कानून का भी कोई डर नहीं रह गया था. इससे निपटने के लिए लोगों ने आधुनिक पहरेदारी बैठने का फैसला किया. अब कोई भी समस्या होती है तो किसी को सबूत और गवाह बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Intro:धमतरी के जालमपुर वार्ड के लोगों ने चोरियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस पर गुस्सा फोड़ने के बजाय खुद की सुरक्षा के लिए कदम उठाए है खुद ही चंदा कर वार्ड में सीसीटीवी लगवा कर पहरा बैठा दिया है.सीसीटीवी लगने के बाद अब लोग राहत में है.दरअसल धमतरी का जालमपुर वार्ड अपराध, जुआ नशेड़ियों के कारण बदनाम है.वार्ड की गलियों और चौराहों में रोजाना झगड़े, मारपीट, होते थे.इसके अलावा चोरी के कारण भी लोग परेशान हो चुके थे.

Body:धमतरी शहर एक मोहल्ले के लोगों ने न केवल जिले, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण पेश किया है. दरअसल शहर के जालमपुर इलाके में लगातार चोरियां हो रही थी.वहीं इस इलाके के आसपास कई बार मारपीट,झगड़े की घटना भी होती रहती है.जालमपुर स्वच्छता समिति और एकता मंच के आह्वान पर पूरे मोहल्ले से पैसे इकट्ठे कर जालमपुर चौक में में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है.ये सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे काम करेंगे साथ ही इस इलाके के हर एक मूवमेंट को निगरानी की जा रही है.

गौरतलब है कि वार्ड में कोई अगर पुलिस के पास किसी की शिकायत करता तो उस पर हमला होने का खतरा रहता था.शिकायत नही होने से यहाँ के असामाजिक तत्वों को पुलिस और कानून का भी कोई डर नही रह गया था. इससे निपटने के लिए लोगों ने आधुनिक पहरेदारी बैठने का फैसला किया.आपस मे चंदा किया और जरूरी ठिकानों पर लगवा दिए सीसीटीवी कैमरे.अब कोई भी समस्या होती है तो किसी को सबूत और गवाही बनाने की जरूरत नही पड़ती.

Conclusion:बहरहाल इसका असर ये हुआ कि नशेड़ी,गंजेड़ी,जुआरियों ने अपना ठिकाना बदल दिया.निगरानी के कारण अब चौराहों पर कोई झगड़ा नही करता और चोरी के मामले भी नही है.

बाईट_हरिराम लोधी,स्थानीय
बाईट_गीतेश,स्थानीय युवा
बाईट_गगन वाजपेई,टीआई सिटी कोतवाली

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी

Last Updated : Oct 1, 2019, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.