ETV Bharat / state

कोरोना नियमों की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां - casual and careless behaviour of people

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. कहीं लोगों की ये लापरवाही आने वाले समय में भारी न पड़ जाए.

people-getting-careless-about-wearing-mask-in-dhamtari
लोगों की लापरवाही
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 5:52 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ समेत जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के बावजूद लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं. ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. जबकि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में पिछले 21 दिनों में 246 पॉजिटिव केस मिले हैं. लेकिन बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में लोगों की यही लापरवाही भारी पड़ सकती है.

धमतरी में कोरोना नियमों की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश सहित धमतरी में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद लोग अभी गंभीरता नहीं दिखा रहे है. सरकारी कार्यालयों से लेकर, शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों पर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. भीड़ वाली जगह पर बिना सुरक्षा के ही जा रहे हैं. इससे जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ने की आशंका है.

नहीं पहन रहे मास्क

ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. हालांकि कुछ जागरूक लोग ही मास्क पहन रहे हैं. लेकिन सब्जी मार्केट, दुकान, बस स्टैंड, अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. शासकीय कार्यालयों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. वहां भी मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस और निगम अमला इस संबंध में भी कोई सख्ती नहीं दिखा रहा है.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन का मास्क चेकिंग अभियान

जिले में 175 एक्टिव केस

मई 2020 में धमतरी जिले में कोरोना का पहला मरीज मिला था. इसके बाद हर महीने कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते चले गए. जिले में अब तक 8 हजार 655 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 135 लोगों की जानें जा चुकी हैं.

भारी पड़ सकती है लापरवाही

बहरहाल कोरोना वायरस के प्रति लोगों की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. यदि यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पिछले साल की तरह लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो जाए. जैसे लॉकडाउन की वजह से चारों ओर मायूसी और खौफ का माहौल था.

धमतरी: छत्तीसगढ़ समेत जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के बावजूद लोग जागरुक नहीं हो रहे हैं. ज्यादातर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. जबकि कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में पिछले 21 दिनों में 246 पॉजिटिव केस मिले हैं. लेकिन बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में लोगों की यही लापरवाही भारी पड़ सकती है.

धमतरी में कोरोना नियमों की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश सहित धमतरी में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इसके बावजूद लोग अभी गंभीरता नहीं दिखा रहे है. सरकारी कार्यालयों से लेकर, शहर के मुख्य बाजार सहित अन्य जगहों पर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. भीड़ वाली जगह पर बिना सुरक्षा के ही जा रहे हैं. इससे जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ने की आशंका है.

नहीं पहन रहे मास्क

ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. हालांकि कुछ जागरूक लोग ही मास्क पहन रहे हैं. लेकिन सब्जी मार्केट, दुकान, बस स्टैंड, अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. शासकीय कार्यालयों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. वहां भी मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस और निगम अमला इस संबंध में भी कोई सख्ती नहीं दिखा रहा है.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन का मास्क चेकिंग अभियान

जिले में 175 एक्टिव केस

मई 2020 में धमतरी जिले में कोरोना का पहला मरीज मिला था. इसके बाद हर महीने कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते चले गए. जिले में अब तक 8 हजार 655 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 135 लोगों की जानें जा चुकी हैं.

भारी पड़ सकती है लापरवाही

बहरहाल कोरोना वायरस के प्रति लोगों की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. यदि यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पिछले साल की तरह लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो जाए. जैसे लॉकडाउन की वजह से चारों ओर मायूसी और खौफ का माहौल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.