धमतरी: महानदी के मुख्य नहर में कटाव शुरू हो गया है. एनएच 30 के किनारे छाती गांव के पास मुख्य वितरक नहर का किनारा पानी की तेज बहाव को झेल नहीं पाया और धीरे-धीरे नहर का किनारा पानी में बहने लगा है.
बता दें कि बीते दिनों किसानों की मांग पर सरकार ने गंगरेल बांध से पानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद लगातार नहर में पानी छोड़ा जा रहा है.
पत्थरों और टाइल्स की लगी परत उखड़ी
जलसंसाधन विभाग का जिम्मा होता है कि वो तमाम नहरों की मरम्मत करे, लेकिन हालात ये हैं कि नहर के दोनों ओर जो पत्थरों और टाइल्स की परत लगी थी वह भी उखड़ चुकी थी, जिसे समय रहते ठीक नहीं किया गया था और जब पानी का बहाव तेज हुआ तो मिट्टी की दीवार इसे झेल नहीं पाई. ये साफ-साफ विभागीय लापरवाही की मिसाल है.
नहर के कटाव की खबर से जलसंसाधन विभाग में खलबली मची हुई है. विभाग के ईई ने मौके पर पहुंचकर नहर का मुआयना किया, जिसके बाद उन्हें तत्काल नहर का पानी बंद करने का फैसला लेना पड़ा. वहीं अब नहर के किनारों की मरम्म्त के बाद ही दोबारा बांध से पानी छोड़ा जाएगा.