ETV Bharat / state

महानदी के मुख्य नहर में कटाव, तेज बहाव में बहा नहर का किनारा

छाती गांव के नहर के किनारे का हिस्सा तेज बहाव के कारण उखड़ गया है. इससे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.

महानदी के मुख्य नहर में कटाव तेज बहाव में बहा नहर का किनारा
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 6:08 PM IST

धमतरी: महानदी के मुख्य नहर में कटाव शुरू हो गया है. एनएच 30 के किनारे छाती गांव के पास मुख्य वितरक नहर का किनारा पानी की तेज बहाव को झेल नहीं पाया और धीरे-धीरे नहर का किनारा पानी में बहने लगा है.

महानदी के मुख्य नहर में कटाव तेज बहाव में बहा नहर का किनारा

बता दें कि बीते दिनों किसानों की मांग पर सरकार ने गंगरेल बांध से पानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद लगातार नहर में पानी छोड़ा जा रहा है.

पत्थरों और टाइल्स की लगी परत उखड़ी

जलसंसाधन विभाग का जिम्मा होता है कि वो तमाम नहरों की मरम्मत करे, लेकिन हालात ये हैं कि नहर के दोनों ओर जो पत्थरों और टाइल्स की परत लगी थी वह भी उखड़ चुकी थी, जिसे समय रहते ठीक नहीं किया गया था और जब पानी का बहाव तेज हुआ तो मिट्‌टी की दीवार इसे झेल नहीं पाई. ये साफ-साफ विभागीय लापरवाही की मिसाल है.

नहर के कटाव की खबर से जलसंसाधन विभाग में खलबली मची हुई है. विभाग के ईई ने मौके पर पहुंचकर नहर का मुआयना किया, जिसके बाद उन्हें तत्काल नहर का पानी बंद करने का फैसला लेना पड़ा. वहीं अब नहर के किनारों की मरम्म्त के बाद ही दोबारा बांध से पानी छोड़ा जाएगा.

धमतरी: महानदी के मुख्य नहर में कटाव शुरू हो गया है. एनएच 30 के किनारे छाती गांव के पास मुख्य वितरक नहर का किनारा पानी की तेज बहाव को झेल नहीं पाया और धीरे-धीरे नहर का किनारा पानी में बहने लगा है.

महानदी के मुख्य नहर में कटाव तेज बहाव में बहा नहर का किनारा

बता दें कि बीते दिनों किसानों की मांग पर सरकार ने गंगरेल बांध से पानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद लगातार नहर में पानी छोड़ा जा रहा है.

पत्थरों और टाइल्स की लगी परत उखड़ी

जलसंसाधन विभाग का जिम्मा होता है कि वो तमाम नहरों की मरम्मत करे, लेकिन हालात ये हैं कि नहर के दोनों ओर जो पत्थरों और टाइल्स की परत लगी थी वह भी उखड़ चुकी थी, जिसे समय रहते ठीक नहीं किया गया था और जब पानी का बहाव तेज हुआ तो मिट्‌टी की दीवार इसे झेल नहीं पाई. ये साफ-साफ विभागीय लापरवाही की मिसाल है.

नहर के कटाव की खबर से जलसंसाधन विभाग में खलबली मची हुई है. विभाग के ईई ने मौके पर पहुंचकर नहर का मुआयना किया, जिसके बाद उन्हें तत्काल नहर का पानी बंद करने का फैसला लेना पड़ा. वहीं अब नहर के किनारों की मरम्म्त के बाद ही दोबारा बांध से पानी छोड़ा जाएगा.

Intro:धमतरी में जल संसाधन विभाग की बरसाती तैयारीयो की पोल खुलनी शुरू हो गई है.महानदी के मुख्य नहर में खतरनाक कटाव शुरू हो गया है.एनएच 30 के किनारे छाती गांव के पास मुख्य वितरक नहर के किनारे पानी के प्रचंड बहाव को झेल नही पाए और रफ्ता रफ्ता नहर का किनारा पानी में बहने लगा है.बता दे कि बीते दिनो किसानो की मांग पर सरकार ने गंगरेल बांध से पानी छोड़ने का फैसला किया था जिसके बाद लगातार नहर में पानी छोड़ा जा रहा है.

Body:कायदे से हर बरसात के पहले जलसंसाधन विभाग का जिम्मा होता है कि वो तमाम नहरो की मरम्मत करे लेकिन हालात ये हैं कि नहर के दोनो तरफ जो पत्थरो और टाइल्स की परत लगी थी वह भी उखड़ चुकी थी जिसे समय रहते ठीक नहीं किया गया था औऱ जब पानी का बहाव तेज हुआ तो मिट्‌टी की दीवार इसे झेल नहीं पाई.ये साफ साफ विभागीय लापरवाही की मिसाल है.

नहर के कटाव की खबर से जलसंसाधन विभाग में खलबली मची हुई है.विभाग के ईई खुद मौके का मुआयना करने पहुंचे और उन्हे तत्काल नहर में पानी बंद करने का फैसला लेना पड़ा है.अब नहर के किनारो की मरम्म्त के बाद ही दोबारा बांध से पानी छोड़ा जाएगा.

Conclusion:फिलहाल ये गनीमत की बात है कि समय रहते ये खतरनाक कटाव नजर में आ गया अगर नहर के किनारे बह जाते तो बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा था.

बाईट_01 राजेन्द्र चंद्राकर, स्थानीय
बाईट_02 के के मिश्रा,ईई जल संसाधन विभाग

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.