ETV Bharat / state

गंगरेल डैम में बड़ा हादसा: नाव पलटने से 2 की मौत, एक बच्ची लापता - गंगरेल डैम में नाव पलटी

गंगरेल डैम घूमने गए एक ही परिवार के 12 लोगों को लेकर जा रही नाव पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घायल लोगों को जिला अस्पताल चारामा में भर्ती कराया गया है.

boat overturned in gangrel dam dhamtari
नाव पलटने से 2 की मौत
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 7:03 AM IST

धमतरी : गंगरेल डैम में नाव पलटने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई है. नाव में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं लापता 5 साल की बच्ची की तलाश जारी है.

पुलिस ने बताया की नारायणपुर से एक परिवार गंगरेल बांध घूमने आया था. अकलाडोंगरी थाने इलाके के कोलियारी गांव से परिवार के 12 लोग नाव में सवार होकर गंगरेल डैम धूमने जा रहे थे. हवा का बहाव तेज होने से पानी में लहर उठने लगी और नाव में पानी भरने लगा, जिसके बाद नाव पानी में पलट गई. हादसे के तुरंत बाद गांव के मछुआरों ने जाल फेंककर लोगों को बचाने की कोशिश की. इस दौरान 16 साल की सुमित्रा नाग और 3 साल की मासूम निवेदिता कांगे की मौत हो गई.

हादसे में 2 महिला दुर्गेश्वरी कांगे और नीराबाई मंडावी को घायल हालत में जिला अस्पताल चारामा में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही 5 साल की लक्ष्मी मंडावी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.

धमतरी : गंगरेल डैम में नाव पलटने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई है. नाव में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं लापता 5 साल की बच्ची की तलाश जारी है.

पुलिस ने बताया की नारायणपुर से एक परिवार गंगरेल बांध घूमने आया था. अकलाडोंगरी थाने इलाके के कोलियारी गांव से परिवार के 12 लोग नाव में सवार होकर गंगरेल डैम धूमने जा रहे थे. हवा का बहाव तेज होने से पानी में लहर उठने लगी और नाव में पानी भरने लगा, जिसके बाद नाव पानी में पलट गई. हादसे के तुरंत बाद गांव के मछुआरों ने जाल फेंककर लोगों को बचाने की कोशिश की. इस दौरान 16 साल की सुमित्रा नाग और 3 साल की मासूम निवेदिता कांगे की मौत हो गई.

हादसे में 2 महिला दुर्गेश्वरी कांगे और नीराबाई मंडावी को घायल हालत में जिला अस्पताल चारामा में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही 5 साल की लक्ष्मी मंडावी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.

Intro:धमतरी से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहाँ नाव पलटने से दो लोगो की मौत हो गई है,वही एक बच्ची अभी भी लापता है वही दो लोगो को चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Body:हादसा उस वक्त हुआ जब अकलाडोंगरी थाने इलाके के कोलियारी गाँव से 12 लोग नाव में सवार होकर गंगरेल डेम धूमने जा रहे थे तभी हवा की तेज लहर के कारण नाव में पानी भर गया लेकिन जिससे नाव पलट गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर से एक परिवार कोलियारी थाना अकलाडोंगरी क्षेत्र में घूमने आया था.इसी दौरान मंगलवार की 4 बजे सभी ने इच्छा जाहिर की कि बांध घूमने चला जाए. बांध के किनारे लकड़ी के गांव में 12 लोग सवार होकर बांध के अंदर निकल पड़े ।इस बीच हवाएं तेज होने लगी इससे लहर का पानी नाव में भरने लगा.बैठे लोग पानी को खाली करते जा रहे थे।बावजूद इसके लहर इतनी तेज थी और हवा की रफ्तार भी तेज होने लगी,इसी में नाव पलट गई जैसे ही नाव पलटी जिनको तैरना आता था. वह तैरकर निकलने लगे और बाकी के लिए तुरंत गांव से मछुआरे जाल लेकर आए जिसमें से कुमारी सुमित्रा नाग पिता नरेश नाग उम्र16 वर्ष नया कोलियारी और निवेदिका कांगे पिता सुनील कांगे उम्र 3 वर्ष बाजार पारा नारायणपुर की मौत हो गई.इसमें दुर्गेश्वरी कांगे पति सुनील कांगे 23 वर्ष और नीराबाई मंडावी पति कीर्तन मंडावी कोड़े जुंगा थाना कांकेर घायल हो गई.घटना के बाद लक्ष्मी मंडावी पिता कीर्तन मंडावी 5 वर्ष की तलाश बहुत की गई लेकिन वह अब तक नहीं मिल पाई है.घायलों को चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है


Conclusion:बहरहाल नाव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है एक बच्ची अब तक नहीं मिल पाई है,हवा का बहाव तेज था और बच्ची की तलाश जारी है.

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Jan 29, 2020, 7:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.