ETV Bharat / state

BOARD RESULTS: गरियाबंद की बड़ी छलांग, धमतरी ने बनाई मामूली बढ़त - cbse board results

पिछली बार जहां गरियाबंद जिला प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 23वें स्थान पर था. वहीं इस बार तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. 10वीं में जिले को प्रदेश में 11वां स्थान मिला है.

गरियाबंद की बड़ी छलांग, धमतरी ने बनाई मामूली बढ़त
author img

By

Published : May 13, 2019, 11:14 AM IST

Updated : May 13, 2019, 12:02 PM IST

गरियाबंद/धमतरीः छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में इस बार गरियाबंद जिले ने बड़ी छलांग लगाई है. गरियाबंद के छात्रों ने इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछली बार जहां गरियाबंद जिला प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 23वें स्थान पर था. वहीं इस बार तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. 10वीं में जिले को प्रदेश में 11वां स्थान मिला है.

BOARD RESULTS: गरियाबंद की बड़ी छलांग, धमतरी ने बनाई मामूली बढ़त

इधर, कक्षा दसवीं में प्रदेश की टॉप 10 की सूची से धमतरी गायब रहा. हालांकि, रिजल्ट का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ा है. इस बार भी लड़कों की तुलना में यहां की लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल कक्षा दसवीं में धमतरी का परीक्षा परिणाम 70.46 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले साल 2018 में जिले का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत था.

कलेक्टर ने दी बधाई
गरियाबंद के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से कलेक्टर श्याम धावड़े जिले के होनहार छात्रों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है. जिला शिक्षा अधिकारी एसएल ओगरे ने बताया कि इस बार उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्यों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से मेहनत की, इसके कारण परिणाम सकारात्मक रहा.

गरियाबंद/धमतरीः छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में इस बार गरियाबंद जिले ने बड़ी छलांग लगाई है. गरियाबंद के छात्रों ने इस बार काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछली बार जहां गरियाबंद जिला प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 23वें स्थान पर था. वहीं इस बार तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. 10वीं में जिले को प्रदेश में 11वां स्थान मिला है.

BOARD RESULTS: गरियाबंद की बड़ी छलांग, धमतरी ने बनाई मामूली बढ़त

इधर, कक्षा दसवीं में प्रदेश की टॉप 10 की सूची से धमतरी गायब रहा. हालांकि, रिजल्ट का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ा है. इस बार भी लड़कों की तुलना में यहां की लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल कक्षा दसवीं में धमतरी का परीक्षा परिणाम 70.46 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले साल 2018 में जिले का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत था.

कलेक्टर ने दी बधाई
गरियाबंद के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से कलेक्टर श्याम धावड़े जिले के होनहार छात्रों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है. जिला शिक्षा अधिकारी एसएल ओगरे ने बताया कि इस बार उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्यों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से मेहनत की, इसके कारण परिणाम सकारात्मक रहा.

Intro:माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने 10 मई को 10 वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है.वही कक्षा दसवीं में प्रदेश से जारी टॉप टेन की सूची से धमतरी गायब रहा.जबकि 12 वीं में गणित विषय और ओरेकल पब्लिक स्कूल धमतरी की छात्रा खुशी गंजीर सातवें स्थान पर रही.बता दे कि जिले का रिजल्ट का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल थोड़ा बड़ा है और इस बार भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाजी मारी है.



Body:बताया जा रहा है कि इस साल कक्षा दसवीं में जिले का परीक्षा परिणाम 70.46 प्रतिशत रहा है जबकि पिछले साल 2018 में जिले का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत था.कक्षा दसवीं के रिजल्ट हर साल जिले में आगे बढ़ता ही जा रहा है और इस साल भी रिजल्ट में जीरो 0.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.साल 2019 में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में कुल 12709 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था.वही परीक्षा में 12642 बालक बालिका शामिल हुए थे.इस बार परीक्षा में 3572 बालक बालिका प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है इनमें से 1332 बालक है जबकि 2240 बालिका है 4911 द्वितीय श्रेणी में पास हुए है जिनमें 2149 बालक और 2765 बालिका है. इसी तरह 416 तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं जिसमें 225 बालक और 191 बालिका है इसके आलावा पूरक आने वाले की संख्या 891 है. करीब 8899 विद्यार्थी कक्षा 10 वी में उत्तीर्ण हुए है. वही पूरे परीक्षा में बालिकाओं का प्रतिशत 73.72 रहा है जबकि बालकों का प्रतिशत 66.35 है.

बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 9803 विद्यार्थियों का पंजीयन जिले में हुआ था.परीक्षा में कुल 9761 विद्यार्थी शामिल हुए प्रथम श्रेणी में 3084 परीक्षार्थी पास हुए जिसमें 1888 बालिका है और 1196 बालक है.4517 द्वितीय श्रेणी में पास हुए है.इनमें से 2510 बालिका और 2007 बालक है.721 तृतीय श्रेणी में पास हुए है जिनमें 343 बालिका है और 378 बालक है.कुल 8324 विद्यार्थी इस परीक्षा में पास हुए है जबकि 948 विद्यार्थी परीक्षा में पूरक आए है.जिले का परीक्षा परिणाम इस साल 85.32 प्रतिशत रहा है जबकि पिछले साल 2018 में रिजल्ट का प्रतिशत 79.29 था.इस साल परीक्षा परिणाम रिजल्ट में 6.03% की वृद्धि हुई है.

दसवीं बोर्ड में खुशी गंजीर के 92.6 प्रतिशत अंक आए थे.सिर्फ 3 प्रतिशत कम अंक आने के कारण वह टॉप टेन में नहीं आ पाई.उसी दिन से खुशी ने 12 वी में कड़ी मेहनत करने की ठानी थी.12वीं स्कूल में टॉप टेन में जगह बनाने उनके लाइफ का अंतिम मौका था.इसे खुशी ने चैलेंज के रूप में लिया और बकायदा इसके लिए पढ़ाई का शेड्यूल भी तैयार किया.सुबह 2 और शाम को एक घंटा नियमित पढ़ाई करती थी.छुट्टी के दिन भी शेड्यूल फेल नहीं होता था.इसी पढ़ाई से और बिना कोचिंग, ट्यूशन की खुशी में 7 वां रैंक हासिल किया है.खुशी आगे बीएससी या आईआईटी करना चाहती है.इधर कलेक्टर रजत बंसल ने खुशी को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है.

प्रदेश में कक्षा बारहवीं का रिजल्ट 78.43 है जबकि जिले का रिजल्ट 85.32 प्रतिशत आया है.इस तरह 6.89 प्रतिशत वृद्धि के चलते प्रदेश में कक्षा बारहवीं का रिजल्ट पांचवें स्थान पर है. इधर दसवीं का रिजल्ट प्रदेश में 68.20 है जबकि जिले का रिजल्ट 70.46 प्रतिशत आया है इस तरह जिले का रिजल्ट 2.26 प्रतिशत प्रदेश से अधिक रहा है.प्रदेश की तुलना में जिले का रिजल्ट बेहतर होने से शिक्षा विभाग के अफसर काफी उत्साहित है.उनका कहना है कि बच्चे,पालक और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है जिसकी वजह से जिले में परिणाम सुखद रहा है.

5 साल में मेरिट में आने वाले छात्र छात्राएं

12 वी में मेरिट आने वाले छात्र

2014 कपिल साहू 5 वॉ स्थान
2015 राजेश साहू 7 वाँ स्थान
2016,2017 और 2018 में कोई नही
2019 में खुशी गंजीर 7 वॉ स्थान

कक्षा दसवीं में मेरिट आने वाले छात्र

2014 कोई नही
2015 प्रवीण साहू 7 वाँ,रानी साहू 10 वाँ स्थान
2016 जय प्रकाश साहू 9 वां
2017 चेतन अग्रवाल पहले स्थान
2018 जानवी पटेल 7 वां

बाईट_टी.के.साहू,जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी
बाईट_रजत बंसल,कलेक्टर धमतरी

रामेश्वर मरकाम धमतरी


Conclusion:
Last Updated : May 13, 2019, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.