ETV Bharat / state

बिजली कटौती और खाद,बीज की कमी पर बीजेपी का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल - BJP of demonstration on power cut

बीजेपी ने बिजली कटौती और खाद- बीज की भारी किल्लत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार को किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

BJP of demonstration
बीजेपी का हल्ला बोल
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:32 PM IST

धमतरी:खाद, बीज की कमी और बिजली कटौती को लेकर बीजेपी ने धमतरी में प्रदर्शन किया. धमतरी के गोकुलपुर मां कर्मा माता चौक पर धरना प्रदर्शन कर बीजेपी ने सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

बीजेपी का हल्ला बोल

जिला भाजपा संगठन और जिला भाजपा किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में गोकुलपुर के कर्मा चौक पर किसानों ने एक स्वर में कहा कि भूपेश सरकार की छलावा नीति नहीं चलेगी. जिला भाजपा और जिला किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि भूपेश सरकार जानबूझकर समस्या उत्पन्न कर रही है. ताकि ढाई साल बाद उन्हीं समस्याओं के एवज में कोई न्याय योजना चलाकर फिर सत्ता हासिल की जा सके. इस मौके पर भाजपा के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ किसान मौजूद रहे.

धमतरी में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन और घेराव

भाजपाइयों का आरोप है कि इस सरकार ने किसानों को छलने के अलावा और कोई काम नहीं किया है. सरकार ने मजदूर और किसानों को झूठे वादे और सपने दिखाकर सत्ता हासिल की है लेकिन वादे पूरे करने से पहले ही यह सरकार असफल नजर आ रही है.

कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि बिजली कटौती और पानी सिंचाई की समीक्षा की जाएगी. जिले में खाद बीज की किल्लत नहीं है. प्रशासन समय- समय पर मॉनिटरिंग करती रहती है. किसानों को इन सब के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

धमतरी:खाद, बीज की कमी और बिजली कटौती को लेकर बीजेपी ने धमतरी में प्रदर्शन किया. धमतरी के गोकुलपुर मां कर्मा माता चौक पर धरना प्रदर्शन कर बीजेपी ने सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

बीजेपी का हल्ला बोल

जिला भाजपा संगठन और जिला भाजपा किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में गोकुलपुर के कर्मा चौक पर किसानों ने एक स्वर में कहा कि भूपेश सरकार की छलावा नीति नहीं चलेगी. जिला भाजपा और जिला किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि भूपेश सरकार जानबूझकर समस्या उत्पन्न कर रही है. ताकि ढाई साल बाद उन्हीं समस्याओं के एवज में कोई न्याय योजना चलाकर फिर सत्ता हासिल की जा सके. इस मौके पर भाजपा के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ किसान मौजूद रहे.

धमतरी में लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने किया प्रदर्शन और घेराव

भाजपाइयों का आरोप है कि इस सरकार ने किसानों को छलने के अलावा और कोई काम नहीं किया है. सरकार ने मजदूर और किसानों को झूठे वादे और सपने दिखाकर सत्ता हासिल की है लेकिन वादे पूरे करने से पहले ही यह सरकार असफल नजर आ रही है.

कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि बिजली कटौती और पानी सिंचाई की समीक्षा की जाएगी. जिले में खाद बीज की किल्लत नहीं है. प्रशासन समय- समय पर मॉनिटरिंग करती रहती है. किसानों को इन सब के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.