धमतरी: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के परिणाम आते ही अब पंचायतों में सत्ता के लिए जोड़-तोड़ की लड़ाई शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सभी पंचायत में अपनी सत्ता कायम करने की रणनीति में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने धमतरी जिले की कमान वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा को सौंपी है, तो वहीं भाजपा की तरफ से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मोर्चा सभांल रखा है.
धमतरी में माना जा रहा है कि जिला पंचायत के साथ दो जनपदों में कांग्रेस को बढ़त है, तो कई ग्राम पंचायत सहित दो जनपद में भाजपा के ज्यादा सदस्य जीत कर आए हैं. इसके बावजूद दोनों दल हर जगह अपने अध्यक्ष बनाने की जुगत लगा रहे हैं. साथ ही जीत का दावा भी कर रहे हैं. इधर जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस ने विधायक सत्यनारायण शर्मा को पर्यवेक्षक बनाया है. वहीं सत्यनारायण शर्मा धमतरी पहुंचकर कांग्रेसी सदस्यों से मुलाकात कर उनकी राय जानी है.
2 अध्यक्ष तो 3 उपाध्यक्ष के दावेदार
बता दें, जिला पंचायत धमतरी के 13 क्षेत्र में हुए चुनाव में 10 क्षेत्रों पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए हैं. अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. इस वर्ग से 2 महिलाएं कांति सोनवानी और मीना बंजारे चुनाव जीत कर आई हैं. साथ ही दोनों अध्यक्ष के दावेदार भी हैं. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए तीन दावेदार निशु चंद्राकर, कविता बाबर, गोविंद साहू का नाम सामने आया है.
एक नाम तय करने में कांग्रेस को हो रही देरी
बहरहाल बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस को एक नाम तय करने में दिक्कत हो रही है. हालांकि जिला पंचायत में कांग्रेस का बैठना तय है, लेकिन एक नाम तय करने के लिए बैठकों का दौर अभी भी जारी है.