धमतरी : लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतरकर पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. साथ ही अपने जीत का दावा भी कर रही हैं. धमतरी पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद के लोकसभा के प्रत्याशी धनेंद्र साहू के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को जुमलेबाजों की सरकार बताया.
सीएम भूपेश ने महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांगने के लिए धमतरी जिले के कंडेल गांव पहुंचे. इस दौरान प्रत्याशी धनेंद्र साहू के आलावा जिले के प्रभारी और मंत्री रूद्र गुरू भी मौजूद रहे. चुनावी सभा के दौरान बघेल ने केंद्र सरकार और प्रदेश के पूर्व रमन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार सत्ता में आने के लिए देश की जनता से कई झूठे वादे किए थे, लेकिन केंद्र सरकार ने एक भी वादे पूरे नहीं किए.
केंद्र ने वादे नहीं किए पूरे
भूपेश का कहना है कि मोदी ने कालाधन लाने और देश के सभी लोगों के खाते में 15 लाख जमा करने की बात कही थी. इसके साथ ही बेरोजगारी दूर करने जैसे कई वादे किए थे, लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं हुए. बघेल ने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए गरीबों को साल में 72 हजार रुपए देने के साथ ही किसानों की कर्जमाफी और आदिवासियों के लिए वनाधिकार की बात कही है.
'कांग्रेस जो कहती हैं, वह करती है'
उन्होंने नौजवानों को देश के शासकीय, अर्धशासकीय और प्राइवेट उद्योगों में रोजगार देने की बात भी कही है, जिसका फायदा पूरे भारत के लोगों को मिलेगा. कांग्रेस की तारिफ करते हुए कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है. आखिर में सीएम बघेल ने कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील लोगों से करते हुऐ देश में कांग्रेसी की सरकार बनाने की बात कही.