धमतरी: नटवर इलाके के ऑटो रिपेयरिंग सेंटर के संचालक विजय पटेल ने सस्ते और आसानी से उपलब्ध होने वाले सामान के जुगाड़ और बैटरी से सैनिटाइजर मशीन तैयार की है. इस मशीन के पैडल में पैर रखते ही यह मशीन खुद ब खुद चलने लगती है और दुकान में आने जाने वाले ग्राहक सैनिटाइज हो जाते हैं. लोग संचालक की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.
संक्रमण से बचाव के लिए संचालक ने बनाया सैनिटाइजर मशीन
कोरोना का संकट आज पूरे विश्व में छाया हुआ है. लोग डरे हुए हैं. लेकिन इस बीच कुछ लोग रचनात्मक काम भी कर रहे हैं. धमतरी में विजय मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं. लॉकडाउन के बीच दुकान खोलने की छूट मिलने के बाद वह रोजाना ऑटो सेंटर में काम कर रहे हैं. वहीं संक्रमण से बचाव के लिए विजय अपने ऑटो सेंटर में हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.
कम खर्च में बनाई सैनिटाइजर मशीन
विजय पटेल ने बताया कि जब हर जगह कोरोना से लड़ने के लिए सैनिटाइजेशन जरूरी हो गया है, ऐसे वक्त में हर किसी के पास सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पाता. दुकानों में कई ग्राहक आते हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा भी ज्यादा रहता है. लिहाजा इस समस्या का हल निकालने का ख्याल मन में आया और उन्होंने सैनिटाइजर मशीन बना लिया. संचालक का कहना है कि कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं दिख रहा है. इससे बचने के लिए अपनी सुरक्षा खुद करना बेहद जरूरी है. इस मशीन से खुद की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही दूसरों की भी सुरक्षा की जा सकती है. वे कहते हैं, इसे बनाने में महज 1 हजार रुपये का खर्च आया है. इसमें बैटरी और मोटर सहित कुछ अन्य समान लगे हैं जो बाजार में आसानी से मिल जाते हैं.
लोग कर रहे हैं तारीफ
बहरहाल अब विजय पटेल के ऑटो रिपेयर सेंटर में आने वाला हर शख्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. वहीं लोग इस तरीके को हर दुकान में भी इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं.