धमतरी: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने अपने ही अंदाज में निशाना साधा है. प्रदेश में हरेली त्योहार की धूम के बीच पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम नरवा गरवा घुरुवा बारी योजना का मजाक ये कहकर उड़ाया कि 'जय हो नरवा घुरुवा बारी, दारू पीके मस्त रहो संगवारी'. उनके इस बयान पर कवासी लखमा ने बिल्कुल अपने अंदाज में जवाब दिया है.
गौठान के लोकार्पण के लिए धमतरी के पोटियाडीह गांव पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने अजय चंद्राकर पर निशाना साधा और कहा कि, 'अजय चंद्राकर के पेट में दर्द है तो उन्हें महुआ दारू पीना चाहिए.' अजय चंद्राकर ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर निशाना साधा था.
पढ़ें: VIDEO : जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे स्कूली बच्चे
लखमा ने हरेली पर्व का लुत्फ उठाया
पोटियाडीह में मंत्री कवासी लखमा ने हरेली पर्व का आनंद उठाया और गेड़ी की सवारी भी की. इस मौके पर पंचायत की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर कार्यक्रम में प्रमुख कांग्रेसी नेताओं समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.