धमतरी: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को धमतरी के कुरूद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंची. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. प्रियंका की सभा में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान प्रियंका गांधी ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को गिनाया. बाद में प्रियंका गांधी ने अडानी का नाम लेते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, प्रियंका के दौरे पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर तंज कसा है. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी ने भी पलटवार किया है.
प्रियंका का केन्द्र सरकार पर हमला: दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी धमतरी के कुरूद पहुंची. यहां उन्होंने कुरूद प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. प्रियंका गांधी ने एक-एक कर गिनाया कि किस तरह से केंद्र सरकार ने सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया है. साथ ही प्रियंका ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सरकारी संपत्तियों को अपने दोस्त अडानी को बेच दिया है.
"देश में टाटा बिरला जैसे उद्योगपति शुरू से हैं. पूरा देश जानता है कि टाटा बिरला बनाते क्या हैं. लेकिन अडानी के बारे में कोई नहीं जानता. अडानी क्या बनाते हैं, कितने लोगों को नौकरी देते हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं है."- प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी के धमतरी दौरे पर अजय चंद्राकर ने किया ट्वीट: भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने प्रियंका गांधी के धमतरी दौरे से पहले ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "कुरुद विधानसभा में "वाड्रा" परिवार का आगमन हो रहा है. मुझे समय रहता तो मैं सुनने तो नहीं पर प्रत्यक्ष दर्शन का लाभ लेता.छत्तीसगढ़ में हर तीसरे घंटे में लड़कियों/महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना घटती रहती है. इस पर वो कुछ कहेंगी?"
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया पलटवार: अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कुरूद से कांग्रेस प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर ने कहा कि, "अजय चंद्राकर को प्रियंका गांधी को सुनने देखने जरूर आना था. अगर कहीं घटनाएं हो रही हैं तो उसको अंजाम देने वाले भाजपा के हीं कार्यकर्ता हैं."
बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में सियासी बयार बह रही है. लगातार कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ में दौरा हो रहा है. इस बीच प्रियंका गांधी के दौरे पर अजय चंद्राकर ने कटाक्ष किया. वहीं, कांग्रेस ने भी चंद्राकर के बयान पर पलटवार किया है. इधर, प्रियंका गांधी अपनी सभा के दौरान केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मोदी सरकार को अडानी के हाथों सरकारी संपत्ति बेचने की बात कही. वहीं, अब तक प्रियंका के बयान पर किसी भी बीजेपी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.