ETV Bharat / state

अवैध वसूली करने वाले 4 लोगों पर नहीं हुई कार्रवाई, आईजी ने दिया था निर्देश - आरक्षक और दो नगर सैनिक

धमतरी यातायात के प्रभारी सहित 7 कर्मचारियों के खिलाफ आईजी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, लेकिन करीब डेढ़ माह बीतने के बाद भी आईजी के निर्देशानुसार कार्रवाई नहीं हो पाई है.

आरक्षक और दो नगर सैनिक पर नहीं हुई है कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:23 PM IST

धमतरी: जिले की यातायात पुलिस पर अक्सर अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं. इसकी शिकायत PHQ तक हुई थी, जिसके नतीजे में बीते 19 जून को धमतरी यातायात के प्रभारी सहित 7 कर्मचारियों के खिलाफ आईजी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, लेकिन करीब डेढ़ माह बीतने के बाद भी आईजी के निर्देशानुसार कार्रवाई नहीं हो पाई है.

डेढ़ माह बीतने के बाद भी आईजी के निर्देशानुसार कार्रवाई नहीं हो पाई है.

आरक्षक और दो नगर सैनिक पर नहीं हुई है कार्रवाई
आईजी आनंद छाबड़ा के आदेश में साफ लिखा था कि अवैध वसूली में सलिप्त पाए गए यातायात प्रभारी, उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सहायक उपनिरीक्षक देवांगन और हवलदार ध्रुव सिन्हा को तत्काल यातायता से हटाया जाए.

आदेश में दो आरक्षक और दो नगर सैनिक को भी तत्काल प्रभाव से यातायात से हटाने के स्पष्ट आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी तक सिर्फ भावेश शेंडे, एएसआई देवांगन और हवलदार ध्रुव सिन्हा के अलावा किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है. दो आरक्षक और दो नगर सैनिक आज भी यातायात में तैनात हैं.

धमतरी: जिले की यातायात पुलिस पर अक्सर अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं. इसकी शिकायत PHQ तक हुई थी, जिसके नतीजे में बीते 19 जून को धमतरी यातायात के प्रभारी सहित 7 कर्मचारियों के खिलाफ आईजी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, लेकिन करीब डेढ़ माह बीतने के बाद भी आईजी के निर्देशानुसार कार्रवाई नहीं हो पाई है.

डेढ़ माह बीतने के बाद भी आईजी के निर्देशानुसार कार्रवाई नहीं हो पाई है.

आरक्षक और दो नगर सैनिक पर नहीं हुई है कार्रवाई
आईजी आनंद छाबड़ा के आदेश में साफ लिखा था कि अवैध वसूली में सलिप्त पाए गए यातायात प्रभारी, उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सहायक उपनिरीक्षक देवांगन और हवलदार ध्रुव सिन्हा को तत्काल यातायता से हटाया जाए.

आदेश में दो आरक्षक और दो नगर सैनिक को भी तत्काल प्रभाव से यातायात से हटाने के स्पष्ट आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी तक सिर्फ भावेश शेंडे, एएसआई देवांगन और हवलदार ध्रुव सिन्हा के अलावा किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है. दो आरक्षक और दो नगर सैनिक आज भी यातायात में तैनात हैं.

Intro:धमतरी की यातायात पुलिस पर अक्सर अवैध वसूली के आरोप लगते रहे है.इसकी शिकायत पीएचक्यू तक हुई थी.जिसके नतीजे में बीते 19 जून को धमतरी यातायात के प्रभारी सहित 7 कर्मचारियो के खिलाफ आईजी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किये थे लेकिन आज करीब डेढ़ माह बीतने के बाद भी आईजी के निर्देशानुसार कार्रवाई नहीं हो पाई है.

Body:दरअसल आईजी आनंद छाबड़ा के आदेश में साफ लिखा था कि अवैध वसूली में सलिंप्त पाए गए यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सहायक उप निरीक्षक देवांगन और हवलदार ध्रुव सिन्हा को तत्काल यातायता से हटाया जाए.साथ ही इसी आरोप में दो आरक्षक और दो नगर सैनिक को भी तत्काल प्रभाव से यातायात से हटाने के स्पष्ट आदेश थे लेकिन आज तक सिर्फ भावेश शेंडे एएसआई देवांगन और हवलदार ध्रुव सिन्हा के अलावा किसी पर कार्रवाई नहीं की गई.दो आरक्षक और दो नगर सैनिक आज भी यातायात में तैनात है क्या ये आई जी के आदेश के अनुपालन में कोताही नहीं है. Conclusion:यही सवाल जब जिले के एसपी बालाजी राव से किया गया तब वो साफ जवाब नहीं दे सके लेकिन इस चर्चित मामले में कार्रवाई पूरी नहीं होने को लेकर आम आदमी कई तरह के सवाल उठा रहा है.

बाईट_01 देवेन्द्र जैन,स्थानीय नागरिक
बाईट_02 बालाजीराव सोमावार, एसपी धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.