धमतरी: जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन ने धमतरी ब्लॉक शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि कार्यालय में हर तरफ अव्यवस्था फैली हुई है. जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे UR नहीं है. इसके बाद जब डीईओ ने तमाम मुद्दों पर जवाब-तलब शुरू किया तो उप ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप कश्यप सीधे अधिकारी से भिड़ गए.
डीईओ रजनी नेल्सन ने उप ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप कश्यप पर उनसे बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अधिकारी ने जब पूछताछ शुरू की तो एबीईओ ने उसे रैगिंग करार दे दिया. एबीईओ संदीप कश्यप पर आरोप है कि उसने जिला शिक्षा अधिकारी से बदतमीजी शुरु कर दी.
पढ़ें- वैक्सीनेशन से पहले छत्तीसगढ़ में क्या था कोरोना का हाल
'अनुशासनहीनता नहीं बर्दाश्त'
जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन ने कहा है कि शिक्षा विभाग में अनुशासनहीनता की कोई भी जगह नहीं है. ऐसे कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे. जल्द ही इस विषय को लेकर कार्रवाई की जाएगी. धमतरी के इस ब्लॉक में पहले भी शिकायतें आ रही थी. निरीक्षण में पहुंची तो अधिकारी कर्मचारी नदारद नजर आए. जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है.