ETV Bharat / state

धमतरीः एक दिन में 8 हजार से भी अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

धमतरी में गुरुवार से तीसरे चरण लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. पहले दिन जिले में 8 हजार 700 से अधिक लोगों को कोविड 19 वैक्सीन की डोज लगाई गई है. 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है.

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:48 AM IST

8 thousand 700 hundred people were vaccinated
8 हजार 700 से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

धमतरीः जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर एक और रिकॉर्ड बन गया है. जिले के 115 सेशन साइट पर एक ही दिन में 8 हजार 700 से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग भी खासा उत्साहित नजर आ रहा है.

कोरोना टीकाकरण की शुरुआत राज्य के साथ ही जिले में 16 जनवरी 2021 से हुई थी, जबकि 1 मार्च से 60 से अधिक और 45 से 59 आयु के उन व्यक्तियों को टीका लगाना शुरू हुआ, जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में 1 लाख 60 हजार 753 लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं. 1 अप्रैल की स्थिति में 45 साल से अधिक आयु के करीब 8 हजार 700 लोगों को धमतरी में कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.

8 हजार 700 से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
115 केंद्रों पर किया जा रहा टीकाकरण

कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है. जिले के सभी 115 टीकाकरण केंद्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के दौरान सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर, मास्क जैसे निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन भी कराया जा रहा है, साथ ही टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक हितग्राही को निगरानी कक्ष में बैठाया जा रहा है.

सूरजपुरः पहले दिन करीब 6 हजार लोगों को लगाया गया टीका

कोरोना की स्थिति

जिले में अब तक 9 हजार 245 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 8 हजार 530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 572 मरीजों का अभी उपचार जारी है. जबकि जिले में अब तक कोरोना के कारण 193 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

धमतरीः जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर एक और रिकॉर्ड बन गया है. जिले के 115 सेशन साइट पर एक ही दिन में 8 हजार 700 से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई है. इससे स्वास्थ्य विभाग भी खासा उत्साहित नजर आ रहा है.

कोरोना टीकाकरण की शुरुआत राज्य के साथ ही जिले में 16 जनवरी 2021 से हुई थी, जबकि 1 मार्च से 60 से अधिक और 45 से 59 आयु के उन व्यक्तियों को टीका लगाना शुरू हुआ, जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में 1 लाख 60 हजार 753 लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं. 1 अप्रैल की स्थिति में 45 साल से अधिक आयु के करीब 8 हजार 700 लोगों को धमतरी में कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.

8 हजार 700 से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका
115 केंद्रों पर किया जा रहा टीकाकरण

कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है. जिले के सभी 115 टीकाकरण केंद्रों में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के दौरान सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर, मास्क जैसे निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन भी कराया जा रहा है, साथ ही टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक हितग्राही को निगरानी कक्ष में बैठाया जा रहा है.

सूरजपुरः पहले दिन करीब 6 हजार लोगों को लगाया गया टीका

कोरोना की स्थिति

जिले में अब तक 9 हजार 245 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 8 हजार 530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 572 मरीजों का अभी उपचार जारी है. जबकि जिले में अब तक कोरोना के कारण 193 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.