धमतरी: जिले में कोविड के कहर से पुलिस विभाग भी अछूता नहीं है. ड्यूटी के दौरान जिले के 61 कर्मचारी अभी तक संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से एक एएसआई की मौत हो भी हो चुकी है. 12 पुलिस जवान ठीक होकर ड्यूटी ज्वाइन भी कर ली है. शेष होम आइसोलेशन में हैं. पुलिसकर्मियों के लगातार कोरोना संक्रमण होने से पुलिस के लिए हालात चिंताजनक बनते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने अपने स्टाफ की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है. लगातार सड़कों पर ड्यूटी करने वाले स्टॉफ को मास्क बांट रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की समझाइश भी दे रहे हैं.
रायपुर में कोरोना संक्रमित एएसआई की मौत, अबतक 9 ने गंवाई जान
एएसपी ने जवानों को बांटे मास्क
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे सोमवार को यातायात चौकी पहुंची. वहां जवानों को ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए. बदमाश किस्म के व्यक्तियों पर सख्ती और आवश्यक कार्य वालों की सहायता करने के निर्देश दिए. जवानों को खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने काम करने की सलाह दी. साथ ही उपस्थित सभी जवानों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों के साथ-साथ ड्यूटी के दौरान मानक स्तर का मास्क लगाने, सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की समझाइश दी.
रायपुर के अस्पतालों में खाली हैं बेड, होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे ज्यादातर मरीज
महिला डीएसपी सहित 3 पुलिस जवानों ने किया प्लाज्मा दान
कोरोना को मात देने वाले पुलिस जवान अब लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. सोमवार को शुरुआत डीएसपी रागिनी तिवारी, आरक्षक ब्रह्मानंद कुंजाम और महेंद्र सोरी ने प्लाजमा डेनेट करते हुए किया. सोमवार को तीनों खुद से रायपुर जा कर अपना प्लाज्मा दान किए. प्लाज्मा देने के बाद तीनों ने अपने इस योगदान पर खुशी भी जाहिर की. उम्मीद जताई कि उनके प्लाज्मा से अगर किसी को भी फायदा होता है तो दान सार्थक हो जाएगा.