धमतरी: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी कांग्रेस जनप्रतिनिधियों का रूझान भाजपा की ओर देखा जा रहा है. धमतरी के कुरूद विधानसभा में ग्राम पंचायत नारी के 6 वार्ड के पंचो ने पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के समक्ष भाजपा में प्रवेश किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले नगर पंचायत कुरूद के एक कांग्रेस पार्षद भाजपा में शामिल हो गए थे. पंचों के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस खेमे में हलचल मच गई है.
अजय चन्द्राकर ने सभी पंचों का स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस के नकारात्मक भावों को जनता के सामने पेश करें. उन्होंने भाजपा को फिर से मजबूत करने की बात कही. इस अवसर पर भाजपा सिर्री मंडल के प्रभारी भानू चन्द्राकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौकरण साहू, मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू, नारी क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुरराम साहू और कुलेश्वर बांसकर मौजूद रहे. पंचगणों को भाजपा में विधिवत शामिल होने पर बीजेपी के बैच और अभिनंदन पत्र से स्वागत कर अभिनंदन किया गया.
पढ़ें-धमतरी: बेरोजगारों को धोखा दे रही केंद्र सरकार: यशवंत साहू
नगर पंचायत कुरूद में कुल 15 सीट है. जिसमें से 14 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. वहीं भाजपा के पाले मे एक सीट आई थी. लेकिन अब नगर पंचायत में भाजपा पार्षदों की संख्या दो हो गई है. भाजपा प्रवेश करने वाली पार्षद तुमेश्वरी ध्रुव का कहना है कि उनके पति जब भी वार्ड की समस्या लेकर नगर पंचायत में जाते थे तो उनके साथ बदसलूकी होती थी. उनकी समास्याओं को नहीं सुना जाता था. उन्होंने बिना किसी दबाव के भाजपा में आने की बात कही है.