धमतरी: कुरूद के एनकेजेए इंफ्रा कंपनी के विदयुत पोल सेमत अन्य सामान की चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 पोल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस वारदात में अन्य आरोपियों के शामिल होने की भी बात कही है.
ठेकेदार भूपेंद्र कुमार साहू ने जून 2020 में चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. भूपेंद्र ने पुलिस को बताया था कि कुरूद विद्युत 11 केवी नए लाइन के विस्तार के लिए एनकेजेए इंफ्रा कंपनी से पोल समेत अन्य सामग्री ली गई थी. विद्युत पोल को कन्हारपुरी रोड के पास और अन्य सामान को कुरूद सब स्टेशन में रखा गया था, जिसे अज्ञात आरोपियों ने चुरा लिया.
पढ़ें: ट्रक चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
ठेकेदार भूपेंद्र कुमार की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसे गिरफ्तार किया गया है. कुरूद थाना प्रभारी आरएन सेंगर ने बताया कि आरोपियों को पोल ले जाते हुए पकड़ा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.