धमतरी: एनएच 30 पर मरकाटोला के पास फिर एक बार सड़क हादसा हुआ है. इसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों के साथ तीन आरोपी भी घायल हो गए हैं. घायलों का धमतरी जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
दरअसल बालोद से चोरी और बलात्कार के मामले में विचाराधीन तीन बंदियों को पुलिस अपने वाहन में केशकाल लेकर गई हुई थी. वापसी के वक्त तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई पलटी मारते हुए सड़क के नीचे जा गिरी. इस हादसे में एक हवलदार नवनीत सिंह और एक आरक्षक भूषण शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की खबर मिलते ही धमतरी से संजीविनी 108 मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि एक बलात्कार के आरोपी की हालात गंभीर है, उसे रायपुर रिफर किया गया है. धमतरी एसपी बालाजी राव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना. यहां ये भी बताना महत्वपूर्ण है कि मरकाटोला के पास ठीक इसी जगह पर होली के दूसरे दिन सड़क हादसे में एक एसआई भरत लाल गोटी की भी कार हादसे में मौत हुई थी. इस जगह पर लगातार हादसे होते रहने के कारण इसे अभिशप्त स्थान माना जाता है.