ETV Bharat / state

प्यास मिटाने आए थे 12 हिरणों की जान लेने वाला गिरफ्तार, पानी में मिलाया था जहर

वन विभाग ने 12 घंटे के अंदर हिरणों की जान लेने वाले आरोपी रिखी राम ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से यूरिया और फंदे बरामद किए हैं.

कान्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 7:11 PM IST

धमतरी: केरेगांव रेंज में जहरयुक्त पानी पीने से 12 हिरणों की मौत हो गई है. इस घटना ने कानन पेंडारी मामले की यादें ताजा कर दी हैं. वन विभाग की टीम ने 12 घंटे के अंदर आरोपी रिखी राम ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से यूरिया और फंदे बरामद किए गए हैं. आरोपी मोहलाई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

प्यास मिटाने आए थे 12 हिरण, शिकारियों के जहरीले पानी ने मार दिया

बताया जा रहा है कि कुकरेल इलाके के मोहलाई जंगल के मुरुम खदान में बरसात का पानी जमा हुआ था, जिस पर शिकारियों ने जहर डाल दिया था. जब हिरणों के झुंड ने भटकते हुए मुरुम खदान पहुंचकर पानी पीया तो उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों ने वन महकमे को दी. इसके वन विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हिरणों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानें घटना की बड़ी बातें-

  • वन विभाग के दावों से इतर आए दिन जिले के जंगलों में जंगली जानवरों के शव मिलते रहते हैं, जिनमें ज्यादातर वन्य प्राणियों की मौत जहर या फिर शिकार से ही होती है.
  • जंगलों में रहने वाले बेजुबान पानी की तलाश में इंसानी आबाद की तरफ आते हैं. कभी शिकारियों के हत्थे चढ़ते हैं तो कभी आवारा कुत्ते उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.
  • अधिकारों के मुताबिक खदान में जो बारिश का पानी भरा था उसी से अपनी प्यास बुझाने हिरण का झुंड यहां आता था. जिसे देख शिकारी ने पानी में जहर मिला दिया.
  • वहीं जहरीला पानी पीने से झुंड के सभी हिरणों की मौत हो गई है. अब इस पूरे मामले में खदान के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं स्फिनर डॉग और पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
  • धमतरी में पहले भी कई बार हिरणों की खाल और सींगों की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है. यहां के शिकारियों का खाल माफिया से भी संबंध मिल चुका है.

धमतरी: केरेगांव रेंज में जहरयुक्त पानी पीने से 12 हिरणों की मौत हो गई है. इस घटना ने कानन पेंडारी मामले की यादें ताजा कर दी हैं. वन विभाग की टीम ने 12 घंटे के अंदर आरोपी रिखी राम ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से यूरिया और फंदे बरामद किए गए हैं. आरोपी मोहलाई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

प्यास मिटाने आए थे 12 हिरण, शिकारियों के जहरीले पानी ने मार दिया

बताया जा रहा है कि कुकरेल इलाके के मोहलाई जंगल के मुरुम खदान में बरसात का पानी जमा हुआ था, जिस पर शिकारियों ने जहर डाल दिया था. जब हिरणों के झुंड ने भटकते हुए मुरुम खदान पहुंचकर पानी पीया तो उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों ने वन महकमे को दी. इसके वन विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हिरणों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानें घटना की बड़ी बातें-

  • वन विभाग के दावों से इतर आए दिन जिले के जंगलों में जंगली जानवरों के शव मिलते रहते हैं, जिनमें ज्यादातर वन्य प्राणियों की मौत जहर या फिर शिकार से ही होती है.
  • जंगलों में रहने वाले बेजुबान पानी की तलाश में इंसानी आबाद की तरफ आते हैं. कभी शिकारियों के हत्थे चढ़ते हैं तो कभी आवारा कुत्ते उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं.
  • अधिकारों के मुताबिक खदान में जो बारिश का पानी भरा था उसी से अपनी प्यास बुझाने हिरण का झुंड यहां आता था. जिसे देख शिकारी ने पानी में जहर मिला दिया.
  • वहीं जहरीला पानी पीने से झुंड के सभी हिरणों की मौत हो गई है. अब इस पूरे मामले में खदान के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं स्फिनर डॉग और पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
  • धमतरी में पहले भी कई बार हिरणों की खाल और सींगों की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है. यहां के शिकारियों का खाल माफिया से भी संबंध मिल चुका है.
Intro:धमतरी के केरेगांव रेंज में जहरयुक्त पानी पीने से 12 हिरणों की मौत का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि कुकरेल इलाके के मोहलाई जंगल के मुरुम खदान में बरसाती पानी जमा हुआ था जिस पर शिकारियों ने जहर डालकर दिया था और जब हिरणों का झुंड पानी की तलाश भटकते हुए मुरुम खदान पहुँचकर पानी पीया तो उनकी मौत हो गई.घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों ने वन महकमे को दी बाद इसके वन विभाग के अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुँचे और हिरणों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


Body:भले ही वन अमला जंगल के भीतर वन्य प्राणियों के शिकार को लेकर नकार दे रहे हो लेकिन तमाम दावों के बाद भी वन्य प्राणियों की शिकार थमने का नाम नहीं ले रहा.आयेदिन जिले के जंगलों में जंगली जानवरों के शव मिलते रहते है जिनमें ज्यादातर वन्य प्राणियों की मौत जहर या फिर शिकार से ही होती है.

जंगलों में रहने वाले बेजुबान अपनी गला तर करने पानी की तलाश में भटकते इंसानी आबादी की ओर आने लगते हैं फिर क्या यह कभी शिकारियों के हत्थे चढ़ जाते हैं तो कभी गांव के आवारा कुत्ते शिकार बना लेते हैं यह वाक्या गर्मी में हर मर्तबा होता है.बता दें कि जिले में ज्यादातर हिस्से में जंगल है और उनमे काफी तादाद में जानवर है खासतौर पर शाकाहारी.

अधिकारों के मुताबिक खदान में जो बारिश का पानी भरा था उसी से अपनी प्यास बुझाने हिरण का झुंड यहां आता था.जिसे देख शिकारी ने पानी में जहर मिला दिया होगा.वही जहरीला पानी पीने से झुंड के सभी हिरणों की मौत हो गई है.अब इस पूरे मामले में खदान के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.वही स्फिनर डॉग और पुलिस की भी मदद ली जा रही है.

बता दें कि धमतरी में पहले भी कई बार हिरणों की खाल और सींगो की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है.यहां के शिकारियों का खाल माफिया से भी संबंध मिल चुका है.ऐसे में आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस मामले में भी किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है.

बाईट....अमिताभ वाजपेयी,डीएफओ धमतरी

रामेश्वर मरकाम धमतरी


Conclusion:
Last Updated : Jun 8, 2019, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.