दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. मंगलवार को नक्सलियों के हमले में श्याम गिरी के पास दंतेवाड़ा के विधायक भीमाराम मंडावी की मौत हो गई थी और उनके 3 पीएसओ शहीद हो गए थे. जहां ये घटना घटी वहां के पोलिंग बूथ पर कल तक ताला था लेकिन आज लोगों की भीड़ मतदान के लिए देखी गई.
मंगलवार को हुआ था हमला
नक्सलियों के हमले में श्याम गिरी के पास दंतेवाड़ा के विधायक भीमाराम मंडावी की मौत हो गई थी और उनके 3 पीएसओ शहीद हो गए थे. हमले में उनकी गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई थी.
ग्राउंड जीरो पर पहुंचा था ETV भारत
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो यहां पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया लगभग 25 किलो का आईईडी सड़क पर दिखा था. नक्सलियों ने बकायदा इस बम को सड़क पर रख लंबा वायर बिछा रखा था.