ETV Bharat / state

जिस पोलिंग बूथ पर नक्सली हमले के बाद लटका था ताला, वहां उमड़ी वोटर्स की भीड़ - दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र

दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 88 के अंदरूनी इलाके के मतदान केंद्र क्रमांक 220 श्यामगिरी में सुबह साढ़े 7 बजे मतदान करने के लिए उत्साहित मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. बता दें कि इसी गांव के पास 9 अप्रैल को नक्सलियों ने ब्लॉस्ट किया था.

दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 12:09 PM IST

दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. मंगलवार को नक्सलियों के हमले में श्याम गिरी के पास दंतेवाड़ा के विधायक भीमाराम मंडावी की मौत हो गई थी और उनके 3 पीएसओ शहीद हो गए थे. जहां ये घटना घटी वहां के पोलिंग बूथ पर कल तक ताला था लेकिन आज लोगों की भीड़ मतदान के लिए देखी गई.

श्यामगिरी मतदान केंद्र में उमड़ी वोटरों की भीड़
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 88 के अंदरूनी इलाके के मतदान केंद्र क्रमांक 220 श्यामगिरी में सुबह साढ़े 7 बजे मतदान करने के लिए उत्साहित मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. बता दें कि इसी गांव के पास 9 अप्रैल को नक्सलियों ने ब्लॉस्ट किया था.
श्यामगिरी
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र श्यामगिरी

मंगलवार को हुआ था हमला
नक्सलियों के हमले में श्याम गिरी के पास दंतेवाड़ा के विधायक भीमाराम मंडावी की मौत हो गई थी और उनके 3 पीएसओ शहीद हो गए थे. हमले में उनकी गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई थी.

श्यामगिरी
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र श्यामगिरी

ग्राउंड जीरो पर पहुंचा था ETV भारत
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो यहां पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया लगभग 25 किलो का आईईडी सड़क पर दिखा था. नक्सलियों ने बकायदा इस बम को सड़क पर रख लंबा वायर बिछा रखा था.

दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. मंगलवार को नक्सलियों के हमले में श्याम गिरी के पास दंतेवाड़ा के विधायक भीमाराम मंडावी की मौत हो गई थी और उनके 3 पीएसओ शहीद हो गए थे. जहां ये घटना घटी वहां के पोलिंग बूथ पर कल तक ताला था लेकिन आज लोगों की भीड़ मतदान के लिए देखी गई.

श्यामगिरी मतदान केंद्र में उमड़ी वोटरों की भीड़
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 88 के अंदरूनी इलाके के मतदान केंद्र क्रमांक 220 श्यामगिरी में सुबह साढ़े 7 बजे मतदान करने के लिए उत्साहित मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. बता दें कि इसी गांव के पास 9 अप्रैल को नक्सलियों ने ब्लॉस्ट किया था.
श्यामगिरी
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र श्यामगिरी

मंगलवार को हुआ था हमला
नक्सलियों के हमले में श्याम गिरी के पास दंतेवाड़ा के विधायक भीमाराम मंडावी की मौत हो गई थी और उनके 3 पीएसओ शहीद हो गए थे. हमले में उनकी गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई थी.

श्यामगिरी
दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र श्यामगिरी

ग्राउंड जीरो पर पहुंचा था ETV भारत
ईटीवी भारत की टीम जब यहां पहुंची तो यहां पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया लगभग 25 किलो का आईईडी सड़क पर दिखा था. नक्सलियों ने बकायदा इस बम को सड़क पर रख लंबा वायर बिछा रखा था.

ईटीवी की टीम पहुँची ग्राउंड जीरो पर।

फीड मोजो से भेजी गई है। 

 दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी मार्ग पर हुए बड़े माओवादी हमले के बाद ईटीवी की टीम घटनास्थल  पहुँची । यहां टीम जब पहुँची तब बहुत ही हैरान करने वाले तथ्य सामने आए। सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि कल यानी की मंगलवार के शाम दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। माओवादियों ने पार्टी के लिए प्रचार प्रसार कर वापस जिला मुख्यालय आ रहे दंतेवाड़ा विधायक भीमाराम मंडावी के वाहन को लैंड माइन विस्फोट कर उड़ा दिया। इस हादसे में विधायक के साथ उनके चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। टीम जब मौके पर पहुँची तो पाया कि सड़क के बिल्कुल बीचों बीच विस्फोट की वजह से गहरा गड्ढा हो गया है। गड्ढे की गहराई से आसानी यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना भयानक रहा होगा। विस्फोट से वाहन के परखच्चे उड़ गए तो वहीं विधायक भीमा मंडावी और उनके सुरक्षाकर्मियों के शरीर के चिथड़े हो चुके थे। घटना के बाद मौके पर सड़क के किनारे  वाहन में रखे विधायक और उनके सुरक्षाकर्मियों के सामान बिखरे पड़े है। कहीं टिफ़िन तो कहीं प्रचार प्रचार के सामाग्री के साथ उनके जूते, क्षतिग्रस्त वाहन के सामान पड़े हुए है। टीम ने वह जगह भी मौके से खोज निकाली जहां से माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। सड़क से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दीमकों द्वारा बनाई गई बाम्बी स्थित है। माओवादियों ने सड़क से लेकर इस बाम्बी तक विस्फोट करने के लिए तार छुपाकर बिछाए रखा था। इसमें कोई शक नही की माओवादियों ने बम विस्फोट करने के लिए इसी जगह से बम का ट्रिगर दबाया होगा।

वॉक थ्रू- अशोक नायडू स्पॉट
वॉक थ्रू- अशोक नायडू, स्पॉट 

वो1- घटनास्थल से महज 200 कदम की दूरी में छोटे बच्चों का एक छात्रावास स्थित है। टीम ने छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे कुछ छात्रों से जब बात की तो बच्चों ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे छात्रावास के पीछे खेल के मैदान में खेल रहे थे। अचानक ही उन्होंने बहुत ही तेज धमाके की आवाज सुनी। धमाके की आवाज सुनते ही उन्होंने जैसे ही उस दिशा में देखा तो उन्हें हवा में एक व्यक्ति उड़ता हुआ दिखाई दिया। ठीक इसके बाद बच्चों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी। गोलियों की आवाज सुनते ही छात्रावास के सारे बच्चे डरे सहमे अपने अपने कमरों में छिप गए, इतना ही कहकर सभी छात्र चुप हो गए। 
वन टू वन - बच्चो के साथ 

वो2- ईटीवी भारत की टीम जब आगे गांव की ओर बढ़ी  तो गांव की पंचायत सचिव से मुलाकात हुई पंचायत सचिव ने हमारे संवाददाता को बताया कि घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, पंचायत से कुछ दूरी पर मतदान केंद्र बनाया गया है और दो बूथों को एक ही स्थान पर शिफ्ट किया गया है, उन्होंने बताया कि घटना के बाद भय का माहौल होने की वजह से मतदान दल और सुरक्षा बल अब तक केंद्र तक नही पहुच पाए है । सचिंव ने बताया कि इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान 90 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत रहा लेकिन कल हुए घटना के बाद निश्चित तौर पर ग्रामीण डरे हुए है।

वन टू वन - पंचायत सचिव के साथ 

वो2- गांव से कुछ ही दूरी पर  टीम ने गाजे - बाजे की आवाज सुनी। टीम को फिर जानकारी मिली कि यह वही मेला है जिसमें दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी शामिल होकर वापस जिला मुख्यालय लौट रहे थे के तभी वह माओवादियों का निशाना बन गए। टीम जैसे ही मेला पहुँची तो वहां का नजारा ही कुछ था। यहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाजों की धुन में गीत गाते हुए नाच रहे थे। उन्हें देखकर यह बिल्कुल भी ऐसा नही लग रहा था कि कल मेले से 300 मीटर  की दूरी पर कोई बड़ा हादसा हुआ है। यहां टीम ने एक ग्रामीण युवक से बात की तो उसने चोकाने वाली बात बताई, युवक ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि नक्सलियों ने कल जिस वारदात को अंजाम दिया , उसमे बड़ी संख्या में महिला नक्सली भी शामिल थी, ब्लास्ट के बाद वर्दीधरी नक्सली आसानी से वहां से वारदात को अंजाम देकर निकल, युवक ने बताया कि नक्सली पहले ही यह गांव में मौजूद थे और ताक में थे जिसके बाद उन्होंने कुछ देर मेला में शामिल होने आए भीमा मंडावी को अपना निशाना बनाया, हालांकि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद भी गांव वाले मेला बनाते दिखे, हालांकि युवक ने कहा कि नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के बावजूद वह वोट देने जाएंगे और ग्रामीणों को भी वोट देने को कहेंगे क्योंकि वोट देना उनका अधिकार है। 

बाईट4- सोनाराम, प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण 

वो3- गांव से ही लगभग 200 मीटर की दूरी पर मतदान केंद्र बनाया गया है , जहां जब हमारि टीम वहाँ पहुचीं तो मतदान केंद्र सुना पड़ा हुआ था,घटना के वजह से इस मतदान केंद्र में न ही मतदान दल पहुच पाई और न ही सुरक्षाबल , मतदान केंद्र के बाहर ताला लगा हुआ था, हालांकि बताया जा रहा है कि कल सुबह तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां मतदानदल को लाया जाएगा, लेकिन घटना के बाद एक भी जवान इस मतदान केंद्र की सुरक्षा में नही है। 

वॉक थ्रू-अशोक नायडू 

क्लोज़िंग पीटीसी - अशोक नायडू 
Last Updated : Apr 11, 2019, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.